मध्य प्रदेश

Damoh News : 26 किलो गांजे के साथ उड़ीसा के छह तस्कर गिरफ्तार


दमोह BDC NEWS 01 june 2024 रंजीत अहिरवार
Damoh News : दमोह कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 26 किलो गांजे के साथ उड़ीसा से आए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी उड़ीसा से ट्रेन से दमोह पहुंचे थे और यहां से छतरपुर जिले के बक्सवाहा जाने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया।
कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से खबर मिली की पथरिया फाटक ओवर ब्रिज के नीचे कुछ लोग खड़े हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। सभी आरोपी अलग-अलग बैग लिए खड़े थे। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो सभी के पास से अवैध गांजा बरामद हुआ।


आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लाया गया। जब उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वो सभी उड़ीसा से गांजा लेकर आए हैं और छतरपुर जिले के बक्सवाहा किसी ग्राहक को बेचने जा रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ से जुड़ी धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सावित्री बेहरा, सुशांत बेहरा, सुनील पत्रो, कुशोहध्वज मोईना, संजीव ताण्डी, रंजीत ताण्डी शामिल हैं। उनके कब्जे से 26 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 60 हजार है। इसके अलावा 6 मोबाइल और 5300 रूपए नकद भी जब्त किए हैं।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *