Damoh Lok Sabha elections : मतदाता जागरूकता अभियान: एक शाम दिव्यांगों के साथ
रंजीत अहिरवार, दमोह BDC NEWS
Damoh Lok Sabha elections : आप सभी का आभारी हूं कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में यहां पर उपस्थित हुए है। आपको बुलाने का सबसे पहला उद्देश्य यह था कि आगे आने वाले समय में 26 अप्रैल को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग और हमारा सबसे ज्यादा इस बात पर फोकस है कि दिव्यांग मतदाताओं और 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार से मतदान में कोई दिक्तत न हो। दिव्यांग मतदाता शत-प्रतिशत अपने मतदान का उपयोग उसी तरह करें जैसे की सामान्य मतदाता करते है, यह हमारा उद्देश्य है।
इस आशय के विचार आज कलेक्टर कार्यालय के भू-तल पर स्थित सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित एक शाम दिव्यांगों के साथ कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल स्वीप अर्पित वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य पीजी कालेज केपी अहिरवार मौजूद थे। आप सभी यहां आये है, यदि आप यहां पर उपस्थित है, मुझे लगता है आप सभी वोट करने जायेंगे। क्या मैं आप से वचन ले सकता हूं कि आप सभी 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करेंगे। इस पर सभी दिव्यांगो ने अपनी सहमति दी।
एनसीसी के विद्यार्थियों को मतदान केन्दों में स्वयं सेवक के रूप में लगा रहे है, एनसीसी का विद्यार्थी सिपाही वाली ड्रेस में होगा, आप उसको आराम से पहचान सकते है, वह आपके मतदान केन्द्र तक जाने में मदद करता है। अधिकतम मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने का प्रयास कर रहे है और परिवहन की व्यवस्था उन लोगों के लिये करा पायेंगे जो लोग एप के माध्यम से आवेदन करेंगे। मेरा आप सभी से निवेदन है कि इस एप का अधिक से अधिक उपयोग करिये, आयोग भी यही चाहता है और हम भी यही चाहते है कि आपके लिए वहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।
मतदान के बारे में आपको अश्वस्त करना चाहता हूं, कि हम लोग हर संभव सुविधा आप लोगों को प्रदान करने का प्रयास करेंगे, ताकि आप लोग निर्विघ्न तरीके से और पूरी सुविधा के साथ मतदान कर सकें।
यदि आपके परिवार में, पड़ोस में मतदाता है तो आप उन्हें भी बताइये कि मतदान करना ही है। किसी भी स्थति में हम मतदान करें। मतदान के कर्तव्य से हम पीछे नहीं हटेगे। दिव्यांग व्यक्ति का कष्ट दिव्यांग व्यक्ति ही समझ सकता है.यह मानता हूं कि जीवन की बाकी परेशानियों के साथ हम पूरी ताकत से उनका सामना कर के आगे बढ़ रहे है। इस बात के लिये आपको प्रणाम करता हूं कि सारी असुविधाएं सारी विपरीत परिस्थतियां होने के वाबजूद भी आपके अंदर एक जोश एक जजबा है, जो आपको अपनी जिंदगी गरीमामय तरीके से जीने के लिए आपको आगे बढ़ाता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा ने कहा इस समय स्वीप गतिविधियां चल रहीं है। 26 अप्रैल को मतदान है, उन्हें सक्षम एप की जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से व्हीलचेयर, वालेंटियर या अन्य जरूरत को सक्षम एप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।