राहुल गांधी ने सासाराम में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, बीजेपी पर संविधान और वोट चुराने का आरोप लगाया

राहुल गांधी ने सासाराम में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, बीजेपी पर संविधान और वोट चुराने का आरोप लगाया

बिहार. BDC News
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू की है। इसका मकसद संविधान और गरीबों के वोट के अधिकार की रक्षा करना है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डे से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान एक जनसभा में राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर संविधान को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

राहुल ने दावा किया कि जहां भी चुनाव होता है, बीजेपी जीतती है। उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक करोड़ नए वोटर “जादू से” पैदा हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इस ‘वोट की चोरी’ में शामिल है और कहा कि बिहार की जनता इसे होने नहीं देगी क्योंकि वोट ही गरीबों और कमजोरों का एकमात्र अधिकार है।

राहुल ने केंद्र सरकार पर कुछ अरबपतियों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वे जाति जनगणना नहीं करवाएंगे, हालांकि दबाव में उन्होंने इसकी घोषणा की है। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वे जाति जनगणना करवाएंगे और 50% आरक्षण देंगे।

जनसभा में, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसे ‘वोट की चोरी’ नहीं बल्कि ‘वोट पर डाका’ बताया। उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और राहुल और उनकी जोड़ी वोट का अधिकार खत्म नहीं होने देगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार वोटर लिस्ट से नाम काट रही है और भविष्य में पेंशन और राशन कार्ड से भी नाम काट सकती है।

इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लेफ्ट पार्टी के नेता भी मौजूद थे। सभा में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे भी लगाए गए। अपनी यात्रा के तहत राहुल गांधी सासाराम से औरंगाबाद जाएंगे, जहां वे किसानों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *