महाकाल के दर पर जाएगी शिवराज सरकार
- भोपाल डॉट कॉम. भोपाल
- प्रदेश की सरकार मंगलवार को बाबा महाकाल के दर पर उज्जैन में होगी। महाकाल बाबा के प्रांगण का और विस्तार हो रहा है। महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं।
- गरबे में आईडी कार्ड पर बोले मंत्री विश्वास सारंग- गरबा देवी मां की स्तुति और पूजा अर्चना है, मनोरंजन का साधन नहीं है
- आयोजक स्वयं इस बात का ध्यान रखें कि गरबे की गरिमा कायम रहे
- नवरात्र में मीट की दुकानों पर सारंग का बयान आया है। नगर निगम ने अवैध मांस की दुकानों को बंद करने मुहिम चलाई है।
- कही भी अवैध मांस की दुकानें नहीं चलने दी जायेंगी, वैध दुकानें भी पूरी तरह से नियमों का पालन करना और खुले में मांस नहीं बेचने दिया जाएगा
- दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस की तुलना पीएफआई से करने पर सारंग ने कहा कि- दिग्विजय सिंह की मानसिकता देश विरोधी है उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
- पीएम मोदी द्वारा चीतों के नामकरण के लिये प्रतियोगिता पर सारंग ने कहा कि- मोदीजी हर एक विषय को जनता से जोड़ते हैं, सामाजिक सरोकार का पालन करते हुए पीएम मोदी हर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हैं
- स्कूलों की मान्यता निरस्त करने पर सारंग का बयान- स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी छात्र का भविष्य ना बिगड़े। सभी स्कूल पूरी तरह से नियमों का पालन करें
- 46 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सारंग ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक पहले भी कमल ही जीता था, भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी
- कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के दौरान राजस्थान में बने हालात को लेकर मंत्री सारंग का बयान कांग्रेस बहुत ही कन्फ्यूज स्थिति में हैं। कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है जिसे कांग्रेसियों ने ही डुबाया है।