MP Lok Sabha Phase-1 Election : अति नक्सल प्रभावित दुगलाई में सुबह 9 बजे तक 100% वोटिंग, छह सीटों का अपडेट

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. BDC NEWS

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की छह सीटों पर वोटिंग जारी है। बालाघाट जिले में अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में सुबह नौ बजे तक 100 फीसदी वोटिंग हो गई। MP की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े। 

सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

  • बालाघाट: 14.39  % 
  • छिंदवाड़ा: 15.50 %
  • जबलपुर: 13.50 %
  • मंडला: 16.30 %
  • शहडोल: 13.07 %
  • सीधी: 11.93 %

एक बजे तक कितना मतदान

  • बालाघाट: 52.83 % 
  • छिंदवाड़ा: 49.68 % 
  • जबलपुर: 39.63 % 
  • मंडला: 49.68 % 
  • शहडोल: 40.82 % 
  • सीधी: 34.65 % 

तीन बजे तक मतदान का आंकड़ा

  • बालाघाट: 63.69 % 
  • छिंदवाड़ा: 62.57 %
  • जबलपुर: 48.05 %
  • मंडला: 58.28 %
  • शहडोल: 48.64 %
  • सीधी: 40.60 %

पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा

  • बालाघाट: 71.08 %
  • छिंदवाड़ा: 73.85 %
  • जबलपुर: 56.74 %
  • मंडला: 68.31 %
  • शहडोल: 59.91 %
  • सीधी: 51.24 %

शाम छह बजे तक प्रदेश में 63.50 प्रतिशत मतदान

  • बालाघाट: 71.08 % 
  • छिंदवाड़ा: 73.85 %
  • जबलपुर: 56.74 %
  • मंडला: 68.96 %
  • शहडोल: 60.40 %
  • सीधी: 51.56 %

निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 13588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में की गई। इस दौरान कुछ बीयू 78 और सीयू 59 और वीवीपेट 88 पर कुछ तकनीकी दिक्कत आई, जिनको बदला गया है। इसके बाद सुबह 7 बजे मतदान शुरू किया गया। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 15 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, सुबह 11 बजे तक प्रदेश के प्रथम चरण की सीटों पर 30.46 प्रतिशत वोट पड़ें है। सीधी में 26.03 प्रतिशत, शहडोल में 29.57, जबलपुर में 27.41, मंडला में 32.03, बालाघाट में 35.64 और छिंदवाड़ा में 32.51 मतदान हुआ। विधानसभा अनुसार देखें तो मैहर में सबसे ज्यादा 43.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद परसवाड़ा 40.79 में वोटिंग हुई है। अनुपम राजन ने कहा कि सभी जगह शांति पूर्वक मतदान हो रहा है। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
 

बीएलओ से चर्चा कर मतदान की जानकारी ली

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान के दौरान सेक्टर ऑफिसर्स एवं बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) से मोबाइल पर चर्चा कर मतदान सहित अन्य जानकारियां ली। राजन ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक11 सीधी के अंतर्गत जयसिंह नगर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के दियापीपर सेक्टर के सेक्टर ऑफिसर ध्रुव कुमार अहिरवार, संसदीय क्षेत्र क्रमांक13 जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र के बरगी सेक्टर के सेक्टर ऑफिसर मनोज बरेहिया, संसदीय क्षेत्र क्रमांक 14 मंडला (अजजा) के अधीन डिन्डोरी जिले के शाहपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर अनिल कुमार डेहरिया व इसी लोकसभा क्षेत्र के बिछिया (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के बिछिया सेक्टर के सेक्टर ऑफिसर एन.एल. शरणागत तथा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 16 छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर अरविन्द तिवारी से चर्चा कर मतदान दलों एवं मतदान सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। राजन ने लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 11 सीधी के अंतर्गत सीधी जिले की चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 103 और इसी लोकसभा क्षेत्र के अधीन सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक152 के बूथ लेवल ऑफिसर से चर्चा कर मतदाता सूची व मतदान के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *