बड़ी ख़बरभोपाल

भोपाल में भी चंडीगढ़ की तरह MMS कांड, सीएम शख्त

भोपाल डॉट कॉम.भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिस प्रशासन, ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को गंभीरता से लें। कॉलेज परिसर, छात्रावास आदि में विशेष सतर्कता बरती जाए। इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित करें कि कॉलेज और छात्रावासों में अवांछित तत्व प्रवेश नहीं करें।
मुख्यमंत्री ने भोपाल में आईटीआई की छात्रा से ब्लैकमेलिंग की घटना और इस संबंध में की गई कार्यवाही पर पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक ली। निवास कार्यालय में सुबह बुलाई गई बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लैकमेलिंग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ। दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई कर उन्हें दंडित किया जाए।
क्या है पूरा मामला
बता दे राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में पिपलानी थाना इलाके में रहने वाली एक छात्रा अशोका गार्डन में स्थित ITI से डिप्लोमा कर रही है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर ITI में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था। कार्यक्रम के बाद जब छात्रा वॉशरूम में कपड़े बदलने पहुंची तो छात्र राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका वीडियो बना लिया था। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा को ब्लैकमेल करने किया। वह छात्रा को वीडिया वायरल करने की धमकी दे रहे थे। मामले में आईटीआई में पढ़ने वाले तीनों छात्रों के खिलाफ धारा 384 आईपीसी, 67 आईटी के तहत FIR दर्ज की थी, दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *