देशबड़ी ख़बर

Lok Sabha Elections: फिर मोदी, लेकिन एन फैक्टर के सहारे, दिया इस्तीफा, आठ को शपथ


दिल्ली BDC NEWS 05 जून 2024
Lok Sabha Elections : देश अब 18वीं लोकसभा गठन की ओर बढ़ रहा है। खंडित बहुमत के बीच भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामन आई हैं। 400 पार का दंभ भरने वाली भाजपा 240 और एनडीए 292 पर समेट गया है। एन फैक्टर (नीतीश-नायडू) किंग मेकर बनगए उभरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दे दिया है। 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा था। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी से अगली सरकार के गठन तक बतौर कार्यकारी प्रधानमंत्री जिम्मेदारी संभालने को कहा है


शपथ आठ जून को होगी
मीडिया रिपोर्ट्स के नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आठ जून को हो सकता है। 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी और अगले दिन 8 जून को नई सरकार का शपथ लेगी। कैबिनेट की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों और भाजपा नीत एनडीए द्वारा सदन में बहुमत हासिल करने के बाद संभावित सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा हई। बैठक सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हुई थी।

10 साल बाद लौटा गठबंधन
चुनाव में जिस तरह के आंकड़े आए हैं, उससे साफ है कि 10 साल बाद देश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। लोकसभा सीटों में से 240 सीटों पर भाजपा और 99 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। भाजपा के एनडीए गठबंधन को 292 और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं।


अहम बैठकें हों रहीं
दोनों ही गठबंधन की बुधवार बैठक हो रही है, जिसमें सरकार बनाने और भूमिका पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा को सरकार चलाने के लिए सहयोगी पार्टियों के समर्थन की जरूरत है। जदयू और तेदेपा ‘मोदी -03’ सरकार की बैशाखी रहेंगे। तमाम सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है तीसरा टर्म मेरी मर्जी वाला नहीं रहेगा मोदी के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *