बड़ी ख़बर

कमलनाथ संसदीय कार्य में पीएचडी, सदन में नहीं आ रहे गजब

भोपाल पंकज अग्निहोत्री
विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सदन की कार्यवाही में शामिल न होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सियासी हमला किया। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के लिए क्या कहें, खुद को संसदीय कार्य का मर्मज्ञ ज्ञाता बताते हैं और संसदीय कार्य का एक लंबा अनुभव है और ऐसे में बिना सेनापति के कांग्रेस विधायकों के मन में क्या विचार आएगा? सांसद रहते हुए उन्होंने बड़े सदन में संसदीय कार्य संभाला है और वह खुद कहते हैं कि संसदीय कार्य में उन्हें पीएचडी है और पहले दिन की कार्रवाई में ही सदन में शामिल नहीं हो रहे हैं, कमलनाथ पहले भी सदन की कार्रवाई को बकवास बता चुके हैं अगर कमलनाथ ही बकवास बताएंगे तो जनता भी इसे बकवास ही समझेगी जो सुविधाएं कमलनाथ को मिल रही हैं वह विधायक के तौर पर ही मिल रही हैं और विधायक की हैसियत से ही वह बोल पा रहे हैं और किसी भी सदन के सदस्य या विधायक को ताकत सदन से ही मिलती है। नेता प्रतिपक्ष संसदीय कार्य मंत्री के अच्छे मित्र हैं जिसके लिए कमान देकर कमलनाथ विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहा है इस प्रकार के नेता प्रतिपक्ष मेरे अच्छे मित्र हैं और कमलनाथ जी अपनी बात रखें और नेता प्रतिपक्ष अपनी बात रखेंगे नेता प्रतिपक्ष लंबे समय से विधायक पर कमलनाथ जी पहली बार के विधायक सांसद भले ही वह कई बार रहे है।
भोपाल के बिल्लाबोंग स्कूल की घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि माँ की शिकायत पर दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही की है पूरे मामले में लीपा पोती की कोशिश की है पर अब उसकी भी जांच की जा रही है और स्कूल प्रबंधन की गलती सामने आती है तो स्कूल प्रबंध पर भी कार्यवाही की जाएगी।


कोरोना ब्रीफ… मध्यप्रदेश में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है जबकि 39 लोग ठीक हुए है प्रदेश में 218 एक्टिव केस है पिछले 24 घण्टे में 3076 सैम्पल लिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *