Jammu Kashmir – आंतकियों प्रिंसिपल, टीचर्स को गोली मारी
जम्मू कश्मीर। 07 अक्टूबर 2021
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) से बड़ी खबर आइ है ….. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक श्रीनगर में गुरुवार को आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर दो शिक्षकों को गोली मार दी। मरने वालों में दीपक चांद और प्रिंसिपल सुपिंदर कौर शामिल हैं। सुपिंदर कौर की मां रोते हुए एक ही बात कह रही हैं कि मुझे गोली मारो, उसे क्यों मार दिया? मुझ बूढ़ी को गोली मारो।
दीपक चांद के परिवार वालों ने कहा कि कश्मीर जन्नत नहीं है, हमारे परिवार के लिए तो यह जहन्नुम है। हमें अब तक धमकी भरे फोन आ रहे हैं। पिछले 30 साल से हमें निशाना बनाया जा रहा है। गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि हम यहां कमरे में बैठकर चाय पी रहे थे, तभी दूसरी तरफ शोर सुना। उस वक्त करीब 11 बजे बजे होंगे। थोड़ी देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसे सुनकर हम डर गए। प्रिंसिपल मैडम और एक टीचर बाहर कुर्सियों पर बैठे थे। यहां और लोग इकठ्ठा होने लगे, तो हम बाहर निकले। हमने देखा कि प्रिंसिपल और एक टीचर वहां गिरे पड़े हैं। प्रिंसिपल मैडम मूवमेंट कर रही थीं, पर दूसरे टीचर के शरीर में कोई हलचल नहीं थी। मैं बयान नहीं कर सकता कि ये कितना बड़ा नुकसान है।
मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि यह स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है। कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निहत्थे नागरिकों को मारा जा रहा है। इससे आतंकियों की निराशा और क्रूरता साफ झलक रही है। आतंकी कश्मीर में अमन-चैन और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।