इंद्रेश उपाध्याय ने जयपुर में की भव्य वैदिक शादी | साधु-संतों और सेलिब्रिटीज की मौजूदगी

इंद्रेश उपाध्याय ने जयपुर में की भव्य वैदिक शादी | साधु-संतों और सेलिब्रिटीज की मौजूदगी

सार… वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यमुनानगर की शिप्रा शर्मा संग जयपुर में वैदिक रीति से विवाह किया लगभग तीन घंटे तक चली मुख्य रस्मों के बाद देर रात बारात निकली। ताज आमेर होटल को तिरुपति बालाजी मंदिर की शैली में सजाकर भव्य आशीर्वाद समारोह किया गया। कार्यक्रम में देशभर से साधु-संतों, कथावाचकों और सेलिब्रिटीज ने उपस्थिति दर्ज की।

जयपुर. BDC News
वृंदावन (मथुरा) के प्रख्यात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में सात फेरे लिए। वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई शादी की मुख्य रस्में करीब तीन घंटे तक चलती रहीं। इसके बाद देर रात भव्य बारात शहर के विभिन्न मार्गों से निकली।

आशीर्वाद समारोह ताज आमेर होटल के कुंदनवन में आयोजित हुआ, जिसे विशेष तौर पर तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर सजाया गया था। समारोह में देशभर से आए साधु-संतों ने नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद दिया। मंच पर क्लासिकल म्यूजिक की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में कुमार विश्वास, धीरेंद्र शास्त्री, देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु सहित कई प्रमुख संत और सेलिब्रिटीज मौजूद रहे। पूरे समारोह में आध्यात्मिकता और पारंपरिक भव्यता का अनूठा संगम दिखाई दिया।

कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय जानिए

इंद्रेश उपाध्याय आध्यात्मिक जगत से जुड़े अपने युवा प्रशंसकों के लिए किसी रॉकस्टार कथावाचक से कम नहीं हैं. उन्हें खासकर अपने प्रसिद्ध भजन ‘राधा गोरी’ ने भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है, उनकी कथाओं में आध्यात्मिकता, भक्ति, प्रेम और जीवन दर्शन का आधुनिक अंदाज में प्रस्तुतीकरण देखने को मिलता है, जो युवाओं के बीच उन्हें खास बनाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *