Income Tax : भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश के बंगले पर आयकर का छापा
सागर. BDC NEWS
Income Tax Raid खबर मध्यप्रदेश के सागर से है… आयकर विभाग की टीम पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पहुंची है। रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमें 10 गाड़ियों से पहुंची हैं। सदर क्षेत्र में राठौर बंगले में कार्रवाई चल रही है। हरवंश सिंह शिवराज सरकार में मंत्री रहे हरनाम सिंह राठौर के बेटे हैं। हरवंश के भाई कुलदीप राठौर भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे हैं
आयकर विभाग को अघोषित संपत्तियों की जानकारी मिली है , जिसके बाद आयकर विभाग ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की और छापा मारा। बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नकदी का सामने आने की संभावना है। संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आने वाले समय में आयकर विभाग दूसरे ठिकानों पर भी पहुंच सकता है।
खबर अपडेट हो रही है..
भोपाल डॉट कॉम
खबर अपडेट हो रही है..
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो