सदन में नहीं आ सकते तो इस्तीफा दे दें कमलनाथ- नरोत्तम
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
मीडिया से हर रोज चर्चा में बुधवार को नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर निशाना साधा। जबलपुर बिशप मामले में और कुपोषण के मामले में भी बोले-
कमलनाथ पर बयान
विधानसभा का सदस्य अगर कोई कहे कि मेरी क्या जरूरत है तो उसे सदन से इस्तीफा दे देना चाहिए, कमलनाथ इतने गंभीर और अनुभवी हैं उसके बाद भी इस तरह का बयान दे रहे हैं।
जबलपुर बिशप मामले में
छानबीन के द्वारा रिकॉर्ड मिलते जा रहा है तो जांच चलती जा रही है,सरकार पूरे मामले में नजर रखे हुए हैं ईडी से जैसे जानकारी लेते जा रहे हैं और जो भी जानकारी आएगी हम आगे बढ़ते जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर बयान
कमलनाथजी के साथी हैं गहलोत जी इसलिए ऐसा विषय हो सकता है…जो पार्टी तीन साल अध्यक्ष नहीं बना पाई और उसमें कल्पनाओं का शब्द बाण दिखा रहे हैं कमलनाथ… कमलनाथ राहुल गांधी की ही वकालत करेंगे…
सदन से पहले सीएम की बैठक
सदन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान हमेशा पहले बैठक करते हैं ऐसे विषयों को लेकर बहुत गंभीर रहते हैं इसलिए हमेशा बैठक करते हैं मंत्रियों, विधायकों के साथ
कुपोषण पर सफाई
कुपोषण में कमी आई है यह आंकड़े बताते हैं लेकिन कांग्रेस के लोग भारत हमेशा बदनाम करने की बात करते हैं अभी भी अगर सवाल कर दें और चीते पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं यह मोदी मध्य प्रदेश आ रही है गौरव की बात है।