बड़ी ख़बर

सीएम.. भोपाल की गलियों में घूमा हूं, विकास में कसर नहीं छोडूंगा

‘मैं शपथ लेती हूं’ के साथ नगर निगम में ‘मालती सरकार’ अस्तित्व में आ गई है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों को शपथ दिलाई है।… शपथ समारोह में आए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भोपाल की गलियों में साइकल चलाई है.. भोपाल को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं रखूंगा।

भोपाल BY पंकज अग्निहोत्री

लंबे समय बाद शहर में चुने हुए प्रतिनिधियों की सरकार के हाथ शहर के विकास और समस्याओं की जिम्मेदारी शुरू हो गई है। आईएसबीटी में आयोजित शपथ समारोह में भोपाल की नई महापौर मालती राय ने अपना काम संभाल लिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व ​बड़े नेताओं की मौजूद में शपथ दिलाई।

शिवराज जब इस मौके पर अपनी बात रखने आए तो उन्होंने भोपाल में अपने बवचन और युवावस्था के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा ​कि भोपाल मेरे सपनों को शहर है। यहां गलियों में घूमते हुए में बड़ा हुआ हूं। अब भोपाल का समग्र विकास मेरा संकल्प है। मैं पार्षदों से आग्रह करता हूं जनता की सेवा करना आपका धर्म है। लोग दिन—रात में सोते में अपनी परेशानी बताने आएंगे। विनम्रता के साथ अपनी जनप्रतिनिधि की ड्यूटी निभाएं। सीएम ने भोपाल के लिए फ्लाई ओवर के दिल्ली से मंजूरी लेकर आऊंगा।

भोपाल के विकास में केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं का पूर लाभ भोपालवासियों को मिलेगा। बीजेपी को मिली रिकॉर्ड सफलता का ऋण हमारी परिषद है, जो चुकाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी। हमने चुनाव में जो वादे किए हैं उसे पूरा करूंगी।
मालती राय, महापौर

यहां फ्लाईओवर का वादा

  1. व्यावसायिक परीक्षा मंडल चौराहे, भोपाल हाट से छह नंबर बस स्टॉप तक
  2. कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराज्यीय बस अड्डा से गौतम नगर तक
  3. अयोध्या बायपास से करोंद चौराहे पर
  4. काली मंदिर से अल्पना तिराहा से नादरा बस स्टेंड होते हुए शाहजहांनाबाद थाने तक
  5. टीटी नगर स्टेडियम के पीछे से नानके पेट्रोल पंप, रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे
  6. लाऊखेडी सीवेज पंप हाउस से नगर निगम विसर्जन घाट बैरागढ़ तक
    ​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *