बड़ी ख़बर

न्यूज प्लेट BDC NEWS 10 AM

बिलकिस बानो केस

ब्रीफ…. बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई के खिलाफ IIM बैंगलोर के स्टाफ ने CJI को पत्र लिखा है। बता दें CJI एनवी रमना ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने ये नोटिस बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को लेकर जारी किया है। 15 अगस्त को रिमिशन पॉलिसी के तहत गुजरात सरकार ने सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था।

कांग्रेस को उबारेगा G 23?

ब्रीफ…. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का बयान आया है। ताजा घटनाक्रम पर शर्मा ने कहा है कि G 23 पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा है। कांग्रेस को मौजूदा अस्तित्व संकट से उबारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बता दे गांधी परिवार के विरोध में G-23 फिर सक्रिय हुआ है। आनंद शर्मा का पार्टी से इस्तीफा कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है।

योगी के ओएसडी की मौत

ब्रीफ….उत्तर प्रदेश के CM योगी के OSD मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पेड़ से उनकी स्कॉर्पियो टकराई है। हादसे में घायल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ है।

  • आज की सुर्खियां
  • चीफ जस्टिस एनवी रमना रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस यूयू ललित नए CJI बनेंगे।
  • श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण मामले में मथुरा में सुनवाई होगी।

काम की खबरें
अगस्त में लगातार छुट्टियों के चलते अवकाश के दिन रजिस्ट्री होगी। शनिवार को पंजीयन कार्यालय खोले रखने का फैसला लिया गया है। यानी 27 अगस्त को पंजीयन कार्यालय में सामान्य कामकाज होगा।

परेशान करने वाली खबर
राजधानी भोपाल के तीन लाख लोगों को शुक्रवार को पानी नहीं मिलेगा। वजह कोलार प्लांट में बिजली बाधित होना है। बिजली तीन बार गुल होने से पानी की टंकी नहीं भर पाई है। शनिवार को आपूर्ति सामान्य होने का दावा नगर निगम कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *