Asha Tiwari. BDC NEWS 27 April 2024
Gold Rate Today : देश के सराफा बाजार में सप्ताह की शुरुआत, 22 अप्रैल को सोना 73 हजार 161 रुपए कीमत पर था, जो 27 अप्रैल को 72 हजार 448 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, यानी 713 रूपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)
शादी के सीजन में ज्वैलरी खरीदारों के लिए सोने में गिरावट सुकून देने वाली रही। पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम में उतार का रूख है। 10 ग्राम गोल्ड के रेट (Gold Rate) 10 दिनों में करीब 2,500 रुपये कम हुए हैं। शुक्रवार को MCX पर सोना के दाम में गिरावट देखी गई, लेकिन चांदी के दाम में 6 रुपये का उछान आया। MCX पर चांदी के दाम (Silver Rate) 82 हजार 500 रुपये हैं।
72 हजार से नीचे आया
MCX पर 16 अप्रैल 2024 को सोने की की कीमत 74 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, जो अब 71 हजार 486 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। यह 5 जून 2024 वायदा के लिए सोने का दाम है।
चांदी की कीमत पर नीचे
MCX चांदी की कीमत की बात करें तो 16 अप्रैल 2024 को जून वायदा के लिए चांदी के दाम 85 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा था, गोल्ड की तरह चांदी के दाम भी करीब 2500 रुपये प्रति किलो कम हुए हैं।
सोने-चांदी में गिरावट की वजह
फेड रिजर्व के रेट में कटौती की आशंका कम होने के कारण सोने-चांदी के रेट में चढ़ाव आया था, साथ ही ईरान-इजरायल वार की आशंका के बढ़ने से सोने और चांदी के रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।
आरती ज्वेलर्स, चंचल रोड, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़