Gold Price Today : सोना-चांदी के गिरावट, सोना 10G 1400 रूपये और चांदी KG 2500 रूपये सस्ती हुई
Published By: Asha Tiwari
भोपाल. BDC NEWS; 24 April 2020
Gold Price Today : देश के सराफा बाजार से बड़ी खबर है। सोना और चांदी कीमतों में गिरावट आई है। 24 अप्रैल (बुधवार) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 1400 रुपये की गिरावट है। 23 अप्रैल को सोना 67 हजार700 रुपये था। 22 अप्रैल को 68 हजार 200 रुपये, 20- 21 अप्रैल को 68 हजार 300 रुपये, 19 अप्रैल को 67 हजार 800 रुपये थी और 18 अप्रैल को 68 हजार 100 रुपये था।
चांदी भी टूटी, 2500 की कमी
चांदी की कीमत में भी 2500 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। 83 हजार रुपये प्रति किलो हो गई। 23 अप्रैल को 85 हजार 500 रुपये, 22 अप्रैल को 86 हजार 500 रुपये किलो चांदी बिकी थी।
कैसे जानें सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता कैरेट के हिसाब से तय होती है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958 होते हैं। 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। वैसे आमतौर पर 22 कैरेट सोने के गहने बिकते हैं।
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है, लेकिन इसके गहने नहीं बनाए जाते।