एमपी बोर्ड:10वीं, 12वीं का नतीजा 15-20 अप्रैल के बीच आएगा!
Written By: Bhumika
BDC NEWS भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही परिणाम की तारीख सामने आएगी। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर देखा जा सकेगा।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मार्च में तय समय पर 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवा ली थीं। इस साल 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी।
एमपी बोर्ड परीक्षा कब हुई थी?
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 20 मार्च, 2024 के बीच हुई थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 06 फरवरी से 20 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की थी। इस साल लगभग 16 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं दी थीं।
मूल्यांकन कार्य पूरा
बताया जा रहा है कि मंडल ने 31 मार्च, 2024 तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। मूल्यांकन में करीब 25000 शिक्षकों को लगाया गया था। बीते सालों का ट्रेंड देखें तो एमपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक होने के 2 हफ्ते बाद एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है। माना जा रहा है 15-20 अप्रैल के बीच रिजल्ट आ जाएगा।