Education

JEE Mains Result: 100 परसेंटाइल लाए 56 स्टूडेंट्स, सबसे ज्यादा तेलंगाना के

Published by: Bhumika
BDC NEWS . एज्युकेशन डेस्क
25 April 2024


JEE Mains Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की प्रवेश परीक्षा-मुख्य (JEE-Main) का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें देश के 56 स्टूडेंट्स 100 पर्सेंटाइल लाए हैं। सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार तेलंगाना से हैं। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं। इनमें दो लड़कियां भी शामिल हैं।


चलिए सबसे पहले बात उन होनहारों की जो 100 पर्सेंटाइल लाने वालों की सूची में हैं।

शायना सिन्हा, माधव बंसल, तान्य झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक व अरश गुप्ता (दिल्ली), सान्वी जैन (कर्नाटक आरव भट्ट व शिवांश नायर (गुरुग्राम) आदित्य कुमार, यशनेल रावत, ईशान गुप्ता, अक्षत चप्लोत, व हिमांशु (राजस्थान), रचित अग्रवाल व आदेशवीर सिंह (पंजाब), वेदांत सैनी (चंडीगढ़) हिमांशु यादव (उत्तर प्रदेश)।


मध्य प्रदेश के आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने राज्य में टॉप किया है।

बता दें कि जेईई मेन की जनवरी सत्र की परीक्षा में 11 लाख 79 हजार 569 उम्मीदवार और अप्रैल सत्र की परीक्षा में 10 लाख 67 हजार 959 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन 2024 की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की थी। भारत में 391 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र और विदेशों में 22 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद, “जेईई मेन रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एनटीए जेईई परिणाम और स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *