जो वायदे चुनाव से पहले किए,उसे हर हाल में पूरा करेंगे: तेजकुल पाल
सिंधी समाज और संत नगर के व्यापारियों ने सहयोग दिया,उसका दिल से आभार…
संत हिरदाराम नगर।
जो वायदे हमने चुनाव से पहले व्यापारियों से किए थे,उन वायदों को हर हाल में पूरा करेगे। व्यापारियों के हितो के लिए चैबर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज हमेशा व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगी। कामर्स के पदाधिकारी व्यापारियों को सरकार से जिन सुविधाओं की जरूर होगी उसे लेकर रहेगे।
यह कहना है चेबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली का। नव निर्वाचित पदाधिकारियों चुनाव जीतने के बाद संत नगर पहुंचे। जहां मिराज गु्रप के संचालक और संत नगर के वरिष्ठ समाज सेवी जवाहर मूलचंदानी बाबू भाई ,बर्तन एसोसिएेशन के अध्यक्ष नारायणदास तोलानी,रामचंद मूलचंदानी,कपड़ा एसोसिएेशन के अध्यक्ष कन्हैया ईसरानी,वासदेव वाधवानी,दीनेश वाधवानी,नरेन्द्र लालवानी,किराना एसोसिएेशन के नरेश गिदवानी सहित कई सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर समाज सेवी बाबू मूलचंदानी ने कहा हम सभी व्यापारियों को चैबर ऑफ कार्मस का हमेशा सहयोग मिलता रहा है,और आगे भी मिलता रहेगा। इधर अध्यक्ष श्री पाली ने कहा संत नगर के व्यापारियों ने जो हमे चुनाव में सहयोग किया उसका हम तहे दिल से आभार व्यक्ति करते है। आगे भी हम संत नगर के सभी व्यापारियों को सहयोग इसी तरह देते रहेगे।