भोपाल

Water Service : ट्रेन रूकते ही शीतल जल लेकर खिड़की की तरफ दौड़ते हैं बच्चे, भोपाल-इटारसी स्टेशन पर जल सेवा

भोपाल. BDC NEWS

Water Service : ट्रेन रूकते ही शीतल जल लेकर खिड़की की तरफ दौड़ते हैं बच्चे , भोपाल-इटारसी स्टेशन पर जल सेवाभोपाल-इटारसी स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही पानी लेकर खिड़की तरफ दौड़ पड़ते स्काउट -गाइड के बच्चे और रेल कर्मचारी। पश्चिम मध्य भारत स्काउट एंड गाइड भोपाल मंडल दोनों स्टेशनों पर ‘जल सेवा’ कर रहा है। जल सेवा की शुरूआत 20 अप्रैल से हुई, जो 15 जून तक चलेगी। 30 से 40 बच्चों की टोली खुद को सामाजिक सरोकार से जोड़े हुए है। जिला आयुक्त (गाइड) ने बीते दिनों की।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया ने बताया कि वर्तमान में मण्डल के 11 स्टेशनों भोपाल, इटारसी, खिरकिया, हरदा, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामोरा, अशोकनगर, गुना पर 11 गैर सरकारी संगठन / समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निःशुल्क जल सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। गाड़ी के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बॉटल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है। अभियान में मुख्य जिला आयुक्त रश्मि दिवाकर, जिला आयुक्त गाइड डॉ श्रुति मेंडकर,सहायक जिला आयुक्त स्काउट नवीन कुमार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा जल सेवा में जिला सचिव विमल कनोजिया, जिला संगठन आयुक्त स्काउट जितेंद्र पुरोहित जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री एवं आफिस कोडिनेटर सुनील पुरोहित क़वाटर मास्टर विजय पुरवा शामिल हैं।


क्या है उद्देश्य

उद्देश्य यही है कि मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। मण्डल के स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं को स्टेशन पर यात्रियों को निःशुल्क शीतल जल पिलाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें… जल सेवा के लिए 9 नि:शुल्क प्याऊ बनाएं जेएसएस ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *