भोपाल

UPSC: राजधानी के 57 सेंटरों पर शुरू हुई परीक्षा

भोपाल। 10 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो 

यूपीएससी की परीक्षा देने स्टूडेंट‌्स चप्पल और स्लीपर में पहुंचे। राजधानी के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड गाइड लाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया गया।  रविवार से प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई है 57 सेंटरों पर 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है।

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हुईं हैं. सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए 1 घंटे पहले से ही छात्र पहुंचने शुरू हो गए थे. छात्रों की संख्या सेंटरों के हिसाब से रही। किसी सेंटर पर 24 छात्रों का ही प्रवेश था, तो किसी पर 280 से अधिक छात्र रहे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

विद्यार्थियों के लिए नियम

परीक्षा केंद्रों पर 20 मिनट पहले पहुंचना होगा। मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं है। केवल घड़ी पहनी जा सकती है। परीक्षार्थियों को मास्क लगाना हो। परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा।  सेनेटाइजर की बोतल साथ लाना होगी।  बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा पहले 27 जून को होना थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. करीब 7212 पदों के साथ भारतीय वन सेवा के 110 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *