आतंकी संगठनों का सिर कुचल दिया जाएगा-गृहमंत्री
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी आतंकी संगठनों को नहीं बख्शा जाएगा। MP में शिवराज की सरकार है। यहां कानून का राज है, जो भी आतंकी संगठन यहाँ सिर उठाने की कोशिश करेगा उसका सिर कुचल दिया जाएगा।
PFI पर प्रतिबंध ठीक
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध केन्द्र सरकार का सही निर्णय है, जिस संगठन का आइएसआइ से संबंध हो जिसके लोग केरल व अन्य जगहों पर लोगों की संलिप्तता हत्या जैसे मामलों में संलिप्त हों ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाने फैसला मैं स्वागत योग्य है। PFI अब आने वाले समय मे भूली हुई बात हो जाएगा। केन्द्र सरकार ने जो निर्णय लिया है वह एक तरह की आन्तरिक सर्जिकल स्ट्राइक है। पहले आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी फिर एयर स्ट्राइक और जो कि देश मे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में इस संगठन की संलिप्तता कई जगहों पर देखी गई थी जिसके प्रमाण जांच एजेंसियों के पास है उसके आधार पर यह कार्यवाही की गई है। मध्यप्रदेश पहले हुई कार्यवाही में 4 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जो कि 30 तारीख तक रिमांड पर है और अभी भी पूरे प्रदेश में 21 लोगों हिरासत में लिया गया है।
कांग्रेस जोड़ो यात्रा की जरूरत
मैंने तो पहले ही कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकाले मेरी सलाह, ना उन्होंने पहले मानी है ना अब मानेंगे और वैसे भी कांग्रेस जोड़ो यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह हैं। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में निकलने वाली यात्रा पूरी होने से पहले कांग्रेस का सफाया हो जाएगा यात्रा पूरी हो या ना हो कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
तुष्टिकरण दिग्गी का दूसरा नाम
पीएफआई की तुलना r.s.s. दिग्विजय सिंह ने की है जिस पर कहा कि दिग्विजय सिंह की सोच वही तक सीमित है क्योंकि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं भोपाल के चुनाव के बाद भी उन्हें समझ नहीं आया कि यह मेरे लिए मेरी सोच से परे है और जो जाकिर नायक को शांति दूत कहते हैं और जिस पार्टी के लोग जो जब जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे थे उनसे मिलने सबसे पहले जाते हो वह कन्हैया कुमार जो राहुल गांधी की यात्रा में नजर आते हो सुनो से और क्या उम्मीद कर सकते हैं तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में कोई भी कहीं भी पाया जाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
कोई अध्यक्ष बनने का राजी नहीं
कमलनाथ ने कहा है जी वह मध्यप्रदेश में रहेंगे दिल्ली नहीं जाएंगे और वह अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं है इस पर कहा कि जितने भी भावी अध्यक्ष व बागी अध्यक्ष हो जाते हैं आज आप कांग्रेस की स्थिति का अंदाजा लगाओ कोई अध्यक्ष बनने के लिए राजी ही नहीं है और अब किसी नौसिखिया को बना दे तो ही काम चल सकता है।
राजस्थान में डूब रहा जहाज
राजस्थान में आज की स्थिति में गहलोत और पायलट के बीच जो चल रहा है उस पर कहा कि जैसी राजस्थान की जो स्थिति और राजस्थान में यह जो लड़ाई है उससे कांग्रेस का जहाज बहुत ही जल्दी डूबने वाला है डेढ़ प्रदेश में कुल सरकार बची थी अब आधा रह जाएगा इसके बाद और उसके बाद जो जाएगी तो फिर वापस आने वाली नहीं है यह कांग्रेस और यह जो गहलोत जी जो पहले सोनिया जी की आंख के तारे बने हुए थे अब सोनिया जी आंख की किरकिरी बने हुए है इसलिए अब मैं यह मानता हूं कि कांग्रेस का सूर्य अस्तांचल की ओर है।
कोरोना अपडेट
कोरोना के मामले में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 16 नए प्रकरण सामने आए हैं जबकि संपूर्ण मध्यप्रदेश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 32 है संपूर्ण मध्यप्रदेश में 123 एक्टिव केस है 24 घंटे में 4323 लोगों का सैंपल लिया गया है