भोपाल

सुसाइट : प्रेम जाल में फंस गया था, इसलिए जान दे रहा हूं

भोपाल में खुदकुशी करने वाले बीटेक के छात्र का सुसाइट नोट मिला है। सुसाइट नोट मेें लिखा है प्रेम जाल में फंस कर जहरीली गोली खाकर जान दे रहा हूं। मम्मी-पापा से अपने जान देने के फैसले के लिए सॉरी कहा है।

भोपाल। पंकज अग्निहोत्री

बीटेक के छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा प्रेम जाल में फंसे होने की बात  भोपाल बागसेवनिया इलाके में रहने वाले एक इंजीनियर ने जहरीली गोली खाकर खुदकुशी कर ली।

बागसेवनिया के एएसआई रामदेनी राय ने बताया कि मूलतः मंदसौर निवासी नवीन मालवीय पुत्र महेश (23) एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक पासआउट है और 9 बी साकेत नगर में किराए के मकान में रहता था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पुणे की एक कंपनी में नौकरी करता था। कल सुबह उसने अपने रूम में जहरीली गोली खा ली। घटना के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।।

सुसाइड नोट में लिखा है प्रेम जाल में फंसे होने की बात पुलिस कर रही है बारीकी से जांच पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मम्मी-पापा सॉरी, मैं जो करने जा रहा हूं बहुत ही गलत है मैं उस लड़की के प्यार में बहुत ही पागल हो गया और उसने मुझे अपने प्यार में पूरी तरह फांसा कर यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। आप ने मुझे बड़ी मुश्किल से पाला और पढ़ाया और इतनी दूर भेजा। आपने मुझे कभी किसी चीज की कमी नहीं आने दी मैं जानता हूं आप मेरी मौत की खबर सुनकर सदमा होगा। मैं आपको समाज की नजरों ने गिरा हुआ नहीं देख सकता हूं। इसलिए आज मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। आप अपना और कविता का ध्यान रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *