रिकॉर्ड: 11 साल में 200 करोड़ ने सुनी हनुमान चालीसा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

श्री गुरूचरन सरोज रज…… गाकर अमर हो गए गुलशन कुमार। YouTube पर बना रिकॉर्ड…

मुंबई। 11 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो

गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा के वीडियो को YouTube पर  200 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यह भारत का पहला YouTube वीडियो है जिसने यहआंकड़ा पार किया है।

टी-सीरीज की इस हनुमान चालीसा ने 28 मई 2020 को 100 करोड़ व्यूज का रिकॉर्ड बनाया था। तब भी यह सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो था। यानी कोरोना काल में इसके व्यूज तेजी से बढ़े। वीडियो को यू-ट्यूब पर साल 2011 में यानी 9 साल पहले अपलोड किया गया था। 100 करोड़ पार करने के बाद गुलशन कुमार बेटे भूषण कुमार ने कहा था, पापा, आपकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहें और ऐसे ही हमें और भी मुकाम हासिल करने में मदद करे।’ इस वीडियो को रोजाना लाखों बार देखा जाता है।

बता दें,  हनुमान चालीसा के जिस वीडियो ने 200 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया है, उसे हरिहरन ने गाया है, लेकिन वीडियो में गुलशन कुमार नजर आते हैं। इस उपलब्धि के बाद टी-सीरीज कहा कि गुलशनजी का दुनिया में अपनी पहचान बनाने का सपना पूरा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *