भोपाल

शिवराज सख्त…. जो पैसा मांगे, उसे नौकरी से बाहर करो

गरीब से पैसा मांगने वालों को सरकारी नौकरी में रहने का हक नहीं है, जो अफसर या कर्मचारी सरकार योजनाओं का लाभ देने के लिए पैसा मांगता है उसकी छुट्टी करो
शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री


भोपाल। BDC NEWS
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से पैसा मांगने वालों को नौकरी से बाहर करें। गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है। राज्य शासन द्वारा अरबों रूपए के विकास और जन-कल्याण के कार्य संचालित हैं। इनका लाभ सीधे जनता को मिलना चाहिए। विधायक, पंचायत प्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी निरंतर क्षेत्र का दौरा करें। मंत्री, जन-प्रतिनिधि और अधिकारी “टीम मध्यप्रदेश” के रूप में अपने क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए कार्य करें। जनता से सतत संवाद में रहें और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। मुख्यमंत्री सोमवार को अपनी मॉर्निंग मीटिंग में शहडोल जिले की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न वितरण, विद्युत आपूर्ति, सीएम राईज स्कूल, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के क्रियान्वयन, रोजगार मेलों के आयोजन, मातृ-मृत्यु और शिशु-मृत्यु दर, स्वास्थ्य व्यवस्था, सड़कों की स्थिति तथा कानून-व्यवस्था आदि की समीक्षा की।

  • बैठक में खास
  • कहा- प्रतिमाह होने वाले रोजगार दिवस से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए।
  • नाराजगी- शहडोल की मुख्य सड़कों की स्थिति और सीवरेज के गड्ढे नहीं भरने से मैं अप्रसन्नता हूं।
  • खुशी- शहडोल जिले में मरीजों को डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराने से खुश हूं।
  • बताया गया- जिले में 4 लाख 73 हजार आयुष्मान कार्ड बने हैं। 31 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।
  • निर्देश- विद्युत आपूर्ति के लिए बिगड़े ट्रांसफार्मरों को बदलने और सही वॉल्टेज नहीं मिलने की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए।

यह रहे मौजूद
पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल बैठक में वुर्चअली जुड़े। जिला कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक प्रतीक श्रीवास्तव तथा जिले के सभी अधिकारी भी बैठक में वुर्चअली शामिल हुए।

स्रोत – एमपी इंफो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *