भोपाल

स्कॉलरशिप : प्रतिभाओं को उड़ान देने का संकल्प

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रतिभावान छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप हासिल करने का मौकाअवसर
95% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को शिक्षण शुल्क में 20% तक की छूट

भोपाल।
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 हेतु विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए ख्यात इस महाविद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए एनसीसी, एनएसएस, अतिथि व्याख्यान, वेबीनार, सेमिनार, कार्यशालाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, जैसे कई कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं।
इसी क्रम में महाविद्यालय, मेघावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं हेतु शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक प्रकार की छात्रवृत्तियां जैसे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप, पी.जी. इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के साथ-साथ निजी ट्रस्ट्स जैसे नवयुवक परिषद एवं जीव सेवा संस्थान द्वारा प्रदत्त स्कालरशिप शामिल है; उपलब्ध करवाने में सहायता प्रदान करता है।

सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम एक मैरिट आधारित छात्रवृत्ति योजना है। वे छात्राएं जिन्होंने एमपी बोर्ड / सीबीएसई अथवा देश के किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा 80% अंकों से साथ उत्तीर्ण की है तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम है; इस योजना हेतु पात्र हैं। मैरिट सूची में चयन होने पर आवेदक को स्नातक स्तर पर 10,000/- प्रतिवर्ष तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 20,000/- प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त होती है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉलरशिप्स के अतिरिक्त महाविद्यालयीन स्तर पर भी इस वर्ष कक्षा 12वीं में 95% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 20%, 90% से 95% के मध्य अंक प्राप्त छात्राओं को 15%, 80% से 90% के मध्य अंक प्राप्त छात्राओं को 10% शिक्षण शुल्क में छूट दी जा रही है।से 90% के मध्य अंक प्राप्त छात्राओं को 10% शिक्षण शुल्क में छूट दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *