संतनगर की बदहाल सड़कों का सर्वे होगा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us
  • वार्ड कार्यालय केवल कर वसूली केंद्र नहीं हर समस्या का हल होना चाहिए- विधायक रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम ज़ोन 1 की समीक्षा की बोले- पीडब्ल्यूडी , सीपीए, नगर निगम जॉइंट सर्वे कर ठीक करें सड़कें

  • हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज
  • विधायक हुज़ूर रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम जोन 01 एवं वार्ड 6 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपमंडी भैंसाखेड़ी में आयोजित समीक्षा की गई।
    बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वार्ड कार्यालय केवल कर वसूली केंद्र नहीं है इन वार्ड कार्यालयों से नागरिको की समस्या हल हों इसलिए इन्हें स्थापित किया गया है । नगर निगम से जुड़े छोटे छोटे कामो के लिए नागरिको को जोन कार्यालय अथवा आयुक्त कार्यालय नही जाना पड़ेए वार्ड कार्यालय से ही नागरिकों को राहत मिले उनकी मूलभूत सुविधाएं उनको मुहैया हों इसबात की चिंता निगम प्रशासन के हर स्तर के अधिकारी कर्मचारी को करनी चाहिए । शर्मा ने कहा कि वार्ड कार्यालयों को सशक्त बनाना है लिखित शिकायतों का पंजीयन होए समस्याओं पर कार्यवाही का रोस्टर बने । श्री शर्मा ने कहा कि वार्ड कार्यालयों का औचक निरीक्षण करूंगा व्यवस्थाओं को दुरस्त करके रखेंए शर्मा ने कहा कि शासन की हर योजना वार्ड कार्यालय से जुड़ी हुई है इसलिए शासन का हर विभाग अपनी परिधि अथवा कार्य क्षेत्र वार्ड को ही माने तो बेहतर होगा ।
    सड़कों का सर्वे हो
    शर्मा ने लोक निर्माण विभागए राजधानी परियोजना प्रशासन एवं नगर निगम को जॉइंट सर्वे करने के निर्देश दिए है ये विभाग जॉइंट सर्वे कर खराब सड़को को चिन्हित कर उनके निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही करें । एक महीने के अंदर खराब सड़को के निर्माण हेतु टेंडर जारी हो जाएं इसकी चिंता तीनो विभाग करें ।
    शराब माफिया पर करें सख्ती
    शर्मा ने एसडीओपी अंतिमा समाधिया से कहा कि मुझे अवैध शराब विक्री की शिकायत मिल रही है, शराब माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही करें साथ ही सार्वजनिक स्थानों, पुल पुलियों, पार्को में शराब पीने वालों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करें । शर्मा ने कहा कि अवैध शराब विक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए एक टीम का गठन करें ।
    यह रहे मौजूद
    बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त मृगेंद्र सिंह, एसडीएम मनोज उपाध्याय, मुख्य अभियंता अशोक पवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु जावेद शकील, अधीक्षक सिविल अस्पताल ज्ञानेंद्र अर्गल, एनएचएआई से अखिल सोनी, एसडीओपी अंतिमा समाधिया, कार्यपालन यंत्री सीपी अजय श्रीवास्तव सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *