Santnagar News : सीसीटीवी फुटैज से लगी पुलिस के हाथ कामयाबी
भोपाल. रितेश कुमार, BDC NEWS
सीसीटीवी फुटैज के जरिये बैरागढ़ पुलिस को महिला के हाथों से कंगन निकालने वाले आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने वारदात के 24 घंटों के अंदर दो में से एक आरोपी का पकड़ लिया है। हालांकि दूसरे की तलाश जारी है।
वारदात की बात करें तो 30 सितंबर बैरागढ़ बी न्यू-9, क्वाटर नंबर 85 रहने वाली यशोदा मंगरानी पति नारीमल मंगरानी, उम्र 63 साल, सुबह 10.15 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीदकर अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से एक व्यक्ति जिसने सिर पर टोपी व चेहरे पर मास्क लगाए था। उनसे कहा आपको कोई बुला रहा है वे वापस लौटी तो वह व्यक्ति उनके साथ आया, दूसरा व्यक्ति मोटर साइकल पर बैठा हुआ था, जिसने हेलमेट लगाया हुआ था। उसने कहा कि हम पुलिस वाले हैं। बैरागढ़ में लुटेरे घूम रहे हैं। तुम अपने कंगन उतार दो में कागज में बाँधकर दे दूँगा महिला ने अपने सोने के कंगन मोटर साइकल पर बैठे व्यक्ति को दे दिए, फिर उसने मेरे दोनों कंगन कागज में बाँधकर नकली कंगन कागज में लपेटकर दे दिए। दोनों फरार हो गए।
बैरागढ़ पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।
50 सीसीटीवी की ली मदद
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे करीबन 50 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला। एक टीम सिटी सर्विलान्स भेजी गई। फुटैज के आधार पर प्राप्त हुलिये के व्यक्ति इरानी होने की पहचान हुई, जिसके आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक कंवलजीत सिंह रन्धावा के नेतृत्व में थाना बैरागढ स्टाफ एवं थाना निशातपुरा के स्टाफ को साथ लेकर इरानी डेरा अमन कॉलोनी में पहुंचे।
पहचान कैसे हुई
व्यक्ति की पहचान सरफराज उर्फ सिट्टी के रुप में हुई जिसके थाना गौतम नगर क्षेत्र में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई। बाद सरफराज उर्फ सिट्टी की तलाश गौतम नगर क्षेत्र में की गई जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबन्दी करके पकड़ा । आरोपी सरफराज उर्फ सिट्टी पिता ऐजाज सैयद, उम्र 55 साल, निवासी फ्लैट नं. जी-02, एमआई टॉवर थाना गौतमनगर, भोपाल, हाल अम्बेडकर नगर, अम्बाजोगई (महाराष्ट्र) से गहन पूछताछ की तो उसने बताया की उसने अपने साथी साहिल उर्फ बबडू पुत्र छोटा परवेज अली जाफरी, निवासी भुसावल (महाराष्ट्र) के साथ घटना करना बताया एवं घटना में धोखाधड़ी कर सोने के दो कंगनों में से आपस में एक-एक कंगन बाँटना बताया जो आरोपी सरफराज के कमरे से एक सोने का कंगन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई एवं उसका साथी साहिल उर्फ बबडू पुत्र छोटा परवेज अली जाफरी वर्तमान में फरार है। जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर एक और सोने का कंगन जप्त किया जाएगा।