भोपाल

रामेश्वर बोले- गौ भक्तों पर गोली चलाने वालेे जप रहे राम-राम

– बरखेड़ा सालम में 30 लाख से बनेगी गौ शाला  भूमि पूजन
– 28 करोड़ की भौरी-बरखेड़ा-तूमड़ा की सड़क भूमि पूजन 9  को
भोपाल। बीडीसी न्यूज
करपात्री जी महाराज के साथ गौ भक्तों पर गोली चलाने वाले गौ शाला बनाने का झूठा वादा कर रहे हैं यह वही लोग है जो श्रीराम को काल्पनिक बताया करते थे आज जय-जय श्रीराम के नारे लगा रहे है । भारत मे ऐसे पाखंडियों ने देश की धार्मिक भावनाओं को चोटिल किया है पर देश के सामने ऐसे लोगो का चेहरा उजागर हो चुका है ।
बिना कांग्रेस का नाम लिए यह बयानी हमले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किए। वह अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा सालम में 30 लाख से बनने वाली गौ शाला के निर्माण कार्य के भूमिपूजन के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कहा कि 33 करोड़ देवी देवता जिस गौ माता में वास करते है वह हमारे लिए पूजनीय है वंदनीय है । गांव -गांव गौ शाला बने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज उपलब्ध करा रहे हैं। हुज़ूर विधानसभा की सभी 53 ग्राम पंचायतों में गौ शाला का निर्माण कराया जाएगा ।
स्वामित्व योजना वरदान 
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा बनायी गयी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना नागरिको के लिए वरदान है । स्वामित्व योजना के माध्यम से गांवों में सालों से रहने वाले नागरिको को भू स्वामी बनाया जा रहा है । जिससे उस संपत्ति के विरुद्ध उन्हें लोन भी मिल सकेगा ।
28 करोड़ से बनेगी सड़क 
शर्मा ने बताया कि भौरी से बरखेड़ा सालम- तूमड़ा सड़क का निर्माण कराया जाएगा । 12 किलोमीटर लंबे, 7.5 मीटर चौड़े इस मार्ग को 28 करोड़ की लागत से एमपीआरडीसी द्वारा बनाया जाएगा ।  इस सड़क निर्माण से बरखेड़ा सालम, पाटनिया,सपेरा बस्ती, रतनपुर, तूमड़ा आदि गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे । शर्मा ने बताया कि उक्त सड़क का भूमि पूजन आगामी 9 नवम्बर को किया जाएगा ।
ये रहे उपस्थित 
भूमि पूजन अवसर पर एसडीएम हुज़ूर क्षितिज शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा देवेश मिश्रा, तहसीलदार चंद्र शेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी अंतिमा समाधिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा, सरपंच अनूप चंदा मेवाड़ा, प्रमोद राजपूत, वीरेंद्र मारण, चांद सिंह मेवाड़ा, पप्पू तिवारी, अशोक मीना, विकास मारण, आशीष सिंगरोली, सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *