मुखर्जी नगर सिक्स लेन प्रोजेक्ट को PWD की मंजूरी
विधायक ने कहा, लंबे समय से थी जरूरत.. जाम की समस्या से मिलेगी राहत
भोपाल। BDC NEWS
डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) सिक्स लेन प्रोजेक्ट का काम 11 किलोमीटर मार्ग के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाने के साथ होगा, जिला प्रशासन यह कार्य करेगा। लोक निर्माण विभाग ने मंजूरी दे दी है। बता दे इसके लिए जुलाई में टेंडर खुले थे। अगस्त में PWD के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था।
223 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट में फुटपाथ, डिवाइडर बनाए जाएंगे। पुराने ब्रिज के पास एक ब्रिज बनाया जाएगा, जिस पर पांच करोड़ खर्च किए जाएंगे। ब्रिज निर्माण के लिए स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा भूमिपूजन भी कर चुके हैं। माना जा रहा है कि चार लाख आबादी की आबादी प्रोजेक्ट से लाभांवित होगी। वैसे सिक्स लेन प्रोजेक्ट की फाइल सात महीने पहले तैयार हो गई थी, लेकिन अप्रैल-मई में चार बार टेंडर की तारीख आगे बढ़ी। नगर निगम चुनाव की आचार संहिता से प्रोजेक्ट मंजूर नहीं हो सका। अक्टूबर में प्रोजेक्ट के शुरू होने की संभावना है।
लंबे से महसूस की जा रही जरूरत
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, कोलार रोड के गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली के बीच की लंबाई 11 किलोमीटर है। इस बीच सर्व-धर्म, मंदाकिनी, बीमाकुंज, कान्हाकुंज, सीआई, चूना भट्टी एरिया, नयापुरा, ललितानगर, गेहूंखेड़ा, नहर की पुलिया समेत करीब 100 कॉलोनियां बसी है। आबादी के दबाव से अब सड़क पर भारी दबाव है। जाम की स्थिति आम है। रोड की चौड़ाई की मांग लंबे समय से की जा रही थी।