भोपाल

होशंगाबाद रोड को मिलेगी जाम से निजात

– जल्द शुरू होगा 11 मील फ्लाईओवर
– प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने किया होशंगाबाद रोड का दौरा

हिरदाराम नगर। BDC news
प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने एमपीआरडीसी द्वारा बनायी जा रहे होशंगाबाद रोड मिसरोद से समरधा तक 10 लेन सड़क निर्माण कार्य को देखा। शर्मा ने मिसरोद से समरधा के बीच भू अधिग्रहण करने में प्रशासन के ढीले रवैये पर नाराजगी जताई।
ज्ञात हो कि झरनेश्वर कॉलोनी के सामने पेट्रोल पंप की जमीन न मिलने से रोड का काम बाधित है। दौरे के दौरान शर्मा ने 11 मील भोपाल बायपास पर बन रहे फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द इस फ्लाईओवर की एक ओर की सड़क चालू कर दी जाएगी जिससे बहुत हद तक सुबह शाम बनने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म हो जाएगी।
प्लॉन बनाने के निर्देश
विधायक ने एपीआरडीसी के अधिकारी पवन अरोरा को नंदी चौराहा सहारा स्टेट से फ्लाईओवर तक रोड 10 लेन बनाने के निर्देश दिए हैं । शर्मा ने बताया कि भोपाल बायपास वाले इस मार्ग के दोनों ओर शासकीय भूमि उपलब्ध है, भू अर्जन किये बिना यहाँ सड़क को चौड़ा किया जा सकता है । मिसरोद से समरधा तक बन रहे 10 लेन सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश विधायक ने दिए।

बाक्स

कटारा में पार्क, खेल मैदान
कटारा क्षेत्र के बर्रई पहुँचे शर्मा ने बताया कि बीडीए कॉलोनी विवेकानन्द परिसर के सामने 50 लाख रुपए से दीनदयाल पार्क का निर्माण कराया जाएगा । राजधानी परियोजना प्रशासन इस पूरे काम को करेगा । जिसका भूमि पूजन जल्द ही किये जाने की तैयारी है ।
नर्मदा जल मिले भैंरोपुर को
विधायक ने अधीक्षण यंत्री अशोक पवार को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द अमृत योजना से बनी भैरोपुर में पानी की टंकी को शुरू करें। इस टंकी के शुरू होते ही निर्मल स्टेट, झरनेश्वर, कौशल नगर, एक्सेल स्टेट, मधुवनी सहित अनेक कॉलोनी के रहवासियों को प्रतिदिन नर्मदा का जल दिया जाएगा ।
ये रहे उपस्थित
हरिनारायण पटेल, कामता पाटीदार, मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, तुलसीराम छावड़ा, महेश तिवारी,पप्पू श्रीवास्तव, वीरेंद्र राजपूत, अनिल परमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *