भोपाल

राहुल की यात्रा से कमलनाथ की दूरियां, गोविंद को लगाया ड्यूटी पर

भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कमलनाथ की दूरियां पर नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। मीडिया से चर्चा करते हुए मिश्रा ने कहा व्यस्तता तो बहाना है, सच तो यह है कि कमलनाथ और राहुल गांधी में मतभेद हैं। इसलिए गोविंद सिंह को ड‌्यूटी लगा दिया है। इससे पहले भी महिला पर टिप्पणी करने को लेकर राहुल के कहने पर कमलनाथ को सॉरी कहना पड़ा था। वैसे भी कमलनाथ जी हवा हवाई नेता है हवा से जाकर मैनेज कर सकते थे।
प्रदर्शन, दर्शन अलग-अलग
उज्जैन में रणबीर कपूर आलिया को महाकाल दर्शन न करने देने में कांग्रेस ने बजरंग दल पर निशाना साधा है। कांग्रेस की मोर्चा बंदी पर मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शन होना यह एक अलग विषय है और दर्शन के लिए उनके लिये पूरी व्यवस्था की गई थी। उनके दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी, उनके साथ के आयन मुखर्जी सहित सभी लोगों ने दर्शन किये। उनसे भी आग्रह किया गया था कि यह चलें और दर्शन करें, मेरी वहां जिला प्रशासन से बात हुई। प्रशासन ने मुझे बताया कि हमने कई बार उनसे आग्रह किया पर वह नहीं गए प्रदर्शन को देखते हुए और ऐसे शाब्दिक शब्दों का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए कलाकारों को जिसकी वजह से लोगों की भावनाएं आहत हो।
चरणामत पी रहे मास्क लगाकर
अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मास्क लगा कर चरणामृत पीते हुए नजर आ रहे हैं इस पर कहा कि जब उनके नेता लीटर में आटा तोल सकते हैं उनके प्रवक्ता सुरजेवाला जी किलो में अंडे तोल सकते हैं तो यह मास्क लगाकर चरणामृत क्यों नहीं पी सकते वैसे मैंने कोरोना कॉल में ऐसा कोई मास्क नहीं देखा जिसे लगाकर व्यक्ति कुछ खा पी सके पर ये जो कांग्रेस की प्रतिभाएं हैं वह इन्ही के यहां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *