भोपाल

JSS: ‘जल सेवा’ का विस्तार, भोपाल स्टेशन पर प्याऊ, हजारों यात्रियों तक सेवादारी पहुंचा रहे शीतल जल

– यात्रियों के लिए सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ

भोपाल. BDC NEWS 12 May 2024

जीव सेवा संस्थान संतनगर बीते 30 वर्षों से अधिक समय से सेवा कार्य कर रही है। संस्थान का उद्देश्य समाज के पिछडे, वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर तथा साधनविहीन वर्ग की सेवा और सह्योग करना है। ट्रस्ट एवं इसके सहयोगी संस्थानों के माध्यम से अब तक 40 लाख से अधिक जरूरतमंदों की सेवा की जा चुकी है।

सिद्धभाऊजी की प्रेरणा से जीव सेवा संस्थान प्रति वर्ष ग्रीषमकाल के आगमन के साथ ही भोपाल शहर के निवासियों के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में निःशुल्क प्याऊ का संचालन करता रहा है। संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क अस्थायी प्याऊ स्थापित करके प्रतिदिन हजारों यात्रियों को निःशुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जीव सेवा संस्थान ने इस वर्ष इस पेयजल सेवा को विस्तार देकर भोपाल रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया है। रेलवे विभाग द्वारा प्याऊ को स्थापित करने की अनुमति देने के लिए जीव सेवा संस्थान ने आभार जताया है। संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में संस्थान को मानव सेवा का यह अवसर रेलवे ने दिया है। गर्मियों में पानी की आवश्यकता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और जीव सेवा संस्थान स्टेशन पर हर एक यात्री के लिए इस सेवा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

संस्थान के 15 से अधिक सेवाधारी प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पुरी लगन से लगातार यात्रियों को पेय जल वितरण कर रहे हैं। रेलवे विभाग के साथ इस साझा पहल के माध्यम से, संस्थान यात्रियों को गर्मी के दौरान हजारों यात्रियों को निःशुल्क पेय जल वितरित करके आनंदायक का अनुभव कर रहे हैं। । संस्थान भविष्य में भी रेलवे विभाग के सहयोग से यात्रियों की सुविधा के लिये हर संभव प्रयास करने के लिये तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *