भोपाल

संतजी की राह पर चलता… जीव सेवा संस्थान का सेवा मिशन

दानदाताओं के माध्यम से गरीबों को कंबल,आई डोनेशन कैंप और कोरोना में मृतक के बच्चों को दे रही आर्थिक सहायता

रवि कुमार

हिरदाराम नगर।

ब्रह्म्लीन संत हिरदाराम जी की संस्था जीव सेवा संस्थान अपने नाम के अनुरूप उसे सेवा के कार्य को मुर्त रूप देती जा रही है,जो अन्य कोई संस्था शायद दे पाती होगी। इस सेवा संस्था के वालेटिर्यस पिछले कई सालों से दानदाताओं की मदद से गरीबों को कंबल वितरण,आई डोनेशन कैंप,यूरोलॉजी कैंप,इलाज के लोगों को पैसे देना और अब कोरोना जैसी गंभीर बीमारी में जिन बच्चों के माता-पिता के दिहात हो गया है उन्हे हर माह दो हजार रूपये की राशी देने का नेक कार्य शुरू कर दिया है।

ब्रह्म्लीन संत हिरदाराम जी हमेशा अपने शिष्यों जिसमें सिद्धभाऊ जी,हीरो ज्ञानचंदानी,महेश दयारामानी,एस.सी साधवानी,के.एल रामनानी,एस.सी साधवानी,एल.सी जनियानी,तुलसी आडवानी,सहित सभी वालेटियर्स को शुरू से ही एक ही बात अपने वचनों में बताते थे कि आप सब अपने जीवन में जितना हो सके,गरीब,असहाय,मुक बधिर, पशु पक्षियों की सेवा करना। वे कहते थे कि इनमें भगवान बसते है। संतो के इस वचन को उनके सेवा धारियों ने आत्मसात करते हुए सेवा के इस नेक कार्य को आज भी पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे है। विगत दिनों ही जीव सेवा संस्थान में 60 ऐसे बच्चों को दो-दो हजार रूपये के चैक प्रदान किये जिनके माता पिता अथवा उनमें से किसी एक की कोविड महामारी में मृत्यु हो गई थी ।

200 कम्बल, 200 को राशन व 250 नेत्र आपरेशन

लांग आयलैण्ड इंडो अमेरिकन न्यूयार्क लायंस क्लब की फाउंडेशन चार्टर प्रजीडेंट इन्दु जगवानी ने जीव सेवा संस्थान केा गरीबों के लिए 200 कम्बल, 200 गरीबों को अनाज एवं 250 व्यक्तियों के आंखों के आपरेशन कराने में सहयोग किया है। जीव सेवा संस्थान ने सचिव महेश दयारामानी ने बताया कि स्वामी हिरदाराम जी के आशीर्वाद से संचालित सेवा कार्यो से प्रभावित होकर इस बार लांग आयलैण्ड इंडो इमेरिकन लायंस क्लब न्यूयार्क ने यहां के जरूरतमंदों को चुना है। इसके लिए पूरी पादर्शिता के साथ ऐसे परिवारों का चयन किया गया, जिनके यहां राशन की सख्त जरूरत है ऐसे 200 परिवारों का चयन किया गया। इसी तरह इस ठंड के मौसम में जिन्हें कम्बलों की आवश्यकता है, इस हेतु 90 प्रतिशत गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारने वाले अधिकांशत: वार्ड एक गांधीनगर के लोगों का चयन किया गया, जिन्हें शुक्रवार रात को वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, हीरो केसवानी, शहीद हेमू कालानी एज्यूकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष एसी साधवानी, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कम्बलों का वितरण किया गया।

250 लोगों के होंगे आपरेशन

सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से ऐसे ग्रामीण एवं गरीब व्यक्तियों, जो मोतियाबिंद रोग से ग्रस्त हैं, के आपरेशन भी लांग आयलैण्ड इंडो अमेरिकन लायंस क्लब न्यूयार्क के सहयोग से किया जाएगा। इस दौरान उनके रहने, खाने, आपरेशन, दवाओं एवं हर प्रकार की सुविधा मुफ्त प्रदान की जाएगी। कम्बल, राशन वितरण एवं नेत्र रोगियों के आपरेशन के लिए जीव सेवा संस्थान का चयन करने के लिए महेश दयारामानी सहित संस्थान से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने इन्दु जगवानी एवं लांग आयलैण्ड इंडो अमेरिकन लायंस क्लब न्यूयार्क के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *