भोपाल

आज की राजनीति में करवाहट को दूर करने की जरूरत

भोपाल। 08 नवंबर 21021 बीडीसी न्यूज

आज की राजनीति में वैमनस्यता है, इसे सबसे पहले दूर करने की जरूरत है। राजनीति में मतभेद तो स्वाभाविक हैं, किंतु मनभेद की कतई आवश्यकता नहीं है। विचारों, विचारधारा, नीतियों, कार्यक्रमों एवं उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया में दो दलों के बीच मतभेद हो सकता है। लेकिन राजनीतिक दलों के और नेताओं के बीच मनभेद का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। यह बात विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कही। व विधानसभा द्वारा आयोजित पूर्व विधायकों के मंडल सम्मेलन में बोल रहे थे।

गौतम ने बताया कि विधानसभा में 2 दिसंबर को पूर्व विधायकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधानसभा के पूर्व सदस्यों के सम्मान के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों की उचित मांगों एवं समस्याओं का निराकरण होना आवश्यक है। सरकार के स्तर पर भी पूर्व विधायकों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए भी मैं प्रयास कर रहा हूं। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य वयोवृद्ध नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ, पूर्व विधायक मंडल के अध्यक्ष जसवंत सिंह एवं पूर्व विधायकगण, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह भी उपस्थि‍त थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *