किन्नर पर हमला करने वाला 23 दिन बाद लगा पुलिस के हाथ

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

तीन हजार का इनाम घोषित किया था पुलिस ने
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
संतनगर (बैरागढ़) पुलिस को किन्नर पर हमला करने वाले इनामी बदमाश को पकड़ने में घटना के करीब एक महीने बाद कामयाबी मिली है। संत हिरदाराम नगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी की है। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कैची और डंडा जब्त किया है।
बता दे 25 सितंबर को किन्नर काव्या शीतलानी निवासी मछली मार्केट संतनगर की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों पर धारा 327, 452, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उपायुक्त जोन-04 ने इनाम घोषित किया था। किन्नर काजल बम्बईया , किन्नर कायनात, फराज शूटर के के खिलाऊ 30 सितंबर को 3000-3000 रूपये की इनामी घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम भी बनाई थी, लेकिन कामयाबी मुखबिर के जरिये मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किन्नर डाँन काजल बम्बइया को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास गिरफ्तार किया, वह मुंबई भागने के फिराक में था।
पुलिस के माने तो आरोपी किन्नर डाँन काजल उर्फ बम्बइया ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से एक कैची घटना मे प्रयुक्त व एक डण्डा जब्त किया गया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। मामले में अभी तक मुख्य आरोपी सहित दो की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा एक अन्य किन्नर आरोपी कायनात मिर्जा फरार है एवं थाना निशातपुरा को कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है।
आपराधिक रिकार्ड
आरोपी के विरूद्ध शहर के विभीन्न थानो मे डेढ दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास, फायर आर्म्स, लूटपाट, घऱ मे घुसकर मारपीट, अडीबाजी, चाकूबाजी जैसे जघन्य अपराध पंजीबद्ध है ।
गिरफ्तारी में भूमिका
थाना प्रभारी संतनगर डी.पी. सिह, उप निरीक्षकएम.एल. सोलंकी, प्रियंका राय, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिह, लवकुश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक महेश,आर अर्जुन वर्मा,आर. तरूण गौर,आर. अर्जुन सिह,आर. श्रवण, आर. पूनम, आर. शिवानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *