भोपाल

Crime News : भोपाल कोर्ट कैंपस में युवक की पिटाई.. लव मैरिट करने लाया था युवती को

भोपाल. BDC News
Crime News : भोपाल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक युवक की जमकर पिटाई की गई। दरअसल युवक लव मैरिज के लिए कोर्ट आया था और नरसिंहपुर का रहने वाला है। जिस लड़की को वह लेकर आया वह पिपरिया की थी।

जानकारी के अनुसार लड़के का नाम शहजाद अहमद है। वह पिपरिया की एक हिन्दू लड़की को लव मैरिज करने के लिए लाया था। लड़की वालों ने कोर्ट में युवक को घेर लिया। उनका कहना था कि लड़के ने, लड़की का ब्रेन वॉश कर लाया है। वह लड़की को पत्नी बनाने के लिए नहीं बल्कि षड्यंत्र कर उसका जीवन खराब करना चाहता है। हालांकि युवक के साथ मारपीट करने वाले हिन्दू संगठनों से जुड़े भी बताए जा रहे हैं।

पुलिस कस्टेडी में दोनों
सूचना पर एमपी नगर पुलिस ने पहुंचकर लड़के को हिरासत में लिया है। लड़की के बयान लेने की बात कही है। मारपीट के वीडियो के बारे में पुलिस का कहना है वीडिया मिला है, परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, फिलहाल हमने दोनों को कस्टडी में रखा है। युवती जो भी स्टेटमेंट देगी, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *