भोपाल

कांग्रेस ने जनता को ​तिरंगा फहराने से रोका… अपराध किया किसने कहा

राष्ट्रवाद से डरती है कांग्रेस… इसलिए आम लोगों को कभी तिरंगा फहराने का मौका नहीं दिया।… अब 130 करोड़ देशवा​सी आन वान शान से तिरंगा लहराएंगे।

भोपाल। अजय तिवारी
130 करोड़ देशवासियों को तिरंगा फहराने का अवसर मोदीजी ने दिया है, जो तिरंगा कभी शासकीय इमारतों पर ही फहराया जाता था अब वह आम नागरिक के घर पर भी फहराया जा सकेगा । हर घर तिरंगा फहराने के अधिकार से कांग्रेस ने देश वासियों को वंचित रखकर महापाप किया है । जानबूझकर कांग्रेस ने यह अपराध किया क्योंकि कांग्रेस जानती है राष्ट्रवाद ही भारत की वह ताकत है जिसके सामने कांग्रेस की राजतंत्र की विचारधारा घुटने टेक देती है । राष्ट्रवाद ही वह ताकत है जब कांग्रेस जातिवाद, परिवारवाद, सामंतवाद का जहर देश मे नही घोल पाती ।

यह बात हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मानस भवन में आयोजित कर्मश्री बैठक को संबोधित करते हुए कही । ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर्मश्री द्वारा किया जा रहा है । 14 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार से संत हिरदाराम नगर तक निकलने वाली तिरंगा यात्रा की व्यापक तैयारियों के संबंध में शनिवार को मानस भवन में कर्मश्री की बड़ी बैठक आयोजित की गयी । बैठक में भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

ऑनलाइन पंजीयन शुरू
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की 14 अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है । लिंक के माध्यम से यात्रा में शामिल होने वाले का नाम पता, मोबाइल नंबर भरवाया जा रहा है। ओटीपी के माध्यम से सफलतापूर्व पंजीयन प्रक्रिया सम्पन्न की जा रही है। शर्मा ने कहा कि गांव गांव टोलियों के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । समाज के अंतिम व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ना यह एक एक कार्यकर्ता को लक्ष्य दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *