हुजूर विधानसभा में 3 फ़रवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में होंगे विवाह
भोपाल. BDC BEWS
शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय में विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा की बैठक में एसडीएम कोलार रविशंकर राय, एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया, एसडीएम संत नगर आदित्य जैन, अपर आयुक्त रणवीर सिंह, सीईओ जनपद पंचायत फंदा शंकर पाँशे सहित सरपंच, पंचायत सचिव, जोनल अधिकारी वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे। हर पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विवाह जोड़ों के फ़ार्म भरवायें जायें इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसे परोपकारी योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को मिले यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सभी दानो में से सर्वश्रेष्ठ दान कन्यादान को माना गया है इस योजना के माध्यम से हम परोपकार के साथ साथ पुण्य लाभ भी अर्जित कर सकते हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि 3 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपमंडी में होने वाले इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाए।
सरपंचों की शिकायतो पर कार्यवाही के निर्देश
जिला पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न पंचायत के सरपंचों ने अवैध कब्जों की शिकायत की जिसपर विधायक शर्मा ने सभी एसडीएम तहसीलदारों एवं पटवारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। बोरदा, कालापानी, अरहेड़ी अमझरा में होने वाले अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही के साथ साथ एफ़आईआर के निर्देश विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिए।
इस्लाम नगर के नाम पर भड़के रामेश्वर शर्मा
समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत वार समीक्षा के दौरान जनपद की सूची में अंकित नाम इस्लाम नगर देख कर विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क गए उन्होंने कहा की जब इस्लामनगर का नाम जब जगदीशपुर कर दिया गया है फिर भी आपकी सूची अपडेट नहीं कर पाए। क्या राजपत्र की उद्घोषणा को जनपद नहीं मानता ? रिकॉर्ड में सुधार किया जाए।
भोपाल डॉट कॉम, डेस्क