भोपाल

अपेक्स बैंक भर्ती मामले में सफाई थी मंत्री विश्वास सारंग ने, जाने क्या कहा

  • अपैक्स बैंक भर्ती मामले पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान
  • संजय भटनागर मेरे ओएसडी नहीं हैं
  • अपैक्स बैंक अपेक्स बैंक में रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा ऑनलाइन कराई गई है यह परीक्षा आई.बी.पी.एस. Institute of Banking Personel Selection, मुम्बई के माध्यम से नियमानुसार कराई गई
  • आई.बी.पी.एस. संस्था आरबीआई, व्यावसायिक बैंक, नाबार्ड, आरआरबी आदि के कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया संपादित करती है
  • इंटरव्यू के नंबर और लिखित परीक्षा के नंबर मिलाकर मैरिट बनाई जाती है, लिखित परीक्षा की मैरिट नहीं बनती
  • प्रथम गुप्ता एम.डी. मनोज कुमार गुप्ता के भतीजे नहीं हैं न ही उनके किसी रिश्तेदार ने परीक्षा में भाग लिया है
  • रिटायर्ड ज्वाइंट रजिस्ट्रार एसएन कोरी की बेटी मोना नही है उनकी एक मात्र पुत्री का नाम सुनिता कोरी है जो 42 वर्ष की होकर विधवा है, जो परीक्षा में भाग ही नहीं ले सकती हैं- मंत्री सारंग
  • अपेक्स बैंक के ओएसडी अरूण मिश्रा के किसी भी रिश्तेदार के द्वारा उक्त परीक्षा में भाग नही लिया गया है और न ही संकल्प मिश्रा उनके भतीजे हैं
  • अपेक्स बैंक भर्ती चयन प्रक्रिया में लगाए गए आरोप पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *