Bhopal News : गौ वंश को लेकर सड़कों पर उतरे गौ रक्षक, ज्ञापन सौंपा
भोपाल BDC NEWS 10 June 2024
Bhopal News : गौरक्षा कार्य विभाग ने निराश्रित विचरण करने वाली गौमाताओं, गौवंशों तथा गौशालाओं की समस्याओं के संबंध में मध्यप्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम भोपाल कलेक्टर को 19 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
भोपाल में जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपने गौ प्रेमी सड़कों पर भी उतरे और रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट तक पहुंचे। ज्ञापन सौंपने वालों में सोहन विश्वकर्मा, क्षेत्र गौ रक्षा प्रमुख, मनोज शाही देसी गौ वंश सुरक्षा संवर्धन समिति प्रांत अध्यक्ष, डॉ सुरेंद्र सिंह जी क्षेत्र टोली सदस्य , यतेंद सिंह जादौन विभाग सह मंत्री दिनेश यादव विभाग संयोजक रामबाबू मिलोटिया विभाग सह गौ रक्षा प्रमुख,विभाग धर्म प्रसार जीतू कटारिया, प्रवीण पाराशर सहित महंत अनिलानंद, महंत लक्ष्मीदास महाराज,महंत तुलसीदास व अनेक साधु संत गौशाला संचालक, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे।