MP NEWS : विधानसभा चुनाव में किए 456 में से 41 संकल्प पूरे : सीएम

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. आशा तिवारी BDC NEWS 11 June 2024
MP NEWS मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के 456 संकल्प में से 41 पूरे हो गए। बचे हुए संकल्पों पर काम चल रहा है। प्रदेश में सरकार के काम पिछले तीन महीने की आचार संहिता से प्रभावित हुए हैं। केंद्र सरकार में प्रदेश को छह मंत्री पद मिलने पर मुख्यमंत्री ने आभार जताया।


कोई योजना बंद नहीं होगी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने फिर कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना समेत प्रदेश की कोई योजना बंद नहीं होगी। शिवराज सरकार और मौजूदा सरकार की सभी योजनाएं यथावत जारी रहेंगी।


गस्त से मंत्रियों को मिलेंगे प्रभार
सीएम ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार मिलने को लेकर कहा कि 15 अगस्त से पहले मंत्रियों को प्रभार बांट दिए जाएंगे। प्रभार वाले जिलों में मंत्री झंडा फहराएंगे। मंत्रियों के बंगला निर्माण में पेड़ों की कटाई को लेकर सीएम ने कहा कम से कम पेड़ काटे जाने और शिफ्टिंग के निर्देश दिए हैं।


नदी जोड़ो अभियान शुरू
सीएम ने कहा कि प्रदेश में केन बेतवा लिंक योजना से नदी जोड़ो अभियान शुरू हुआ है। छह माह में काली सिंध योजना का उलझा मसला भी सुलझा है। गांधी सागर के मामले में भी समाधान निकलेगा। गांधी सागर में प्रदेश की जमीन अधिक गई और पानी कम मिला था।


लाउड स्पीकर लोगों न हटाए
प्रदेश में लाउडस्पीकर की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अच्छे परिणाम सामने आए है। जागरूक जनता ने धार्मिक स्थलों से स्वयं आगे आकर लाउडस्पीकर हटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *