भोपाल

Bhopal Crime: कोलार पुलिस को मिली कामयाबी, 11 नकबजनी का खुलासा

भोपाल. BDC NEWS

Bhopal Crime : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी के लिए की जा रही कार्रवाई में कोलार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर अब्बास नगर पुलिया के पास से एक व्यक्ति को बिना नंबर की मोटर साइकिल से अवैध देशी प्लेन मदिरा के क्वार्टर बेचते हुये पकड़ाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता भीम गौड़ उम्र 26 साल निवासी झुग्गी नंबर 834 अब्बास नगर कोलार रोड भोपाल तथा स्थायी पता ग्राम सेमलपानी नसरूल्लागंज थाना भैरूंदा जिला सीहोर का होना बताया । आरोपी के कब्जे से कुल 54 लीटर अवैध देशी शराब कीमती 21हजार व बिना नंबर की मोटर साइकिल जब्त कर। मामला दर्ज किया गया।

आरोपी ने जब्त मोटर साइकिल को कोलार क्षेत्र से चोरी करना बताया, जिसकी तस्दीक पर अपराध क्रमांक 97/24 धारा 457,380 भादवि मे चोरी होना पाया गया । चोरी के कुछ मामलो में प्राप्त फुटैज के संदेही के हुलिया से मिलने पर आरोपी भाम गोंड से पूछताछ करने पर अन्य चोरियां कबूल कीं।

आरोपी द्वारा बताये जाने पर थाना कोलार रोड भोपाल के अपराध क्रमांक 970/23, 951/23, 10/24, 40/24, 48/24, 83/24, 119/24, 122/24, 210/24, 267/24 धारा 457,380 भादवि के मामलो मे चोरी गये सोना चांदी के जेवरात , 03 मोटरसाईकिल एवं 01 स्कूटर बरामद किया गया । आरोपी भीम गौङ द्वारा अपराध क्रमांक 970/23, 10/24, 40/24 धारा 457,380 भादवि मे अपने साथी सोनू जाटव के साथ चोरी करना बताया है जो आरोपी सोनू जाटव की तलाश जारी है । शेष अन्य अपराधो मे आरोपी भीम गौड़ द्वारा अकेले ही चोरी करना बताया है । आरोपी ने पूछताछ पर अपराध क्रमांक 97/24 व 83/24 का मशरूका अपने दोस्त नीलेश परते तथा रोहित उईके को बेचना बताया है जो नीलेश को पकड़ा जाकर चोरी मशरूका बरामद कर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी गोड़ पर करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। साथी आरोपी रोहित उइके से पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय , उप निरीक्षक सुनील इवनाती , सहायक उप निरीक्षक सुनील त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक ऋषि तिवारी, बृजकिशो जादौन, नवीन त्रिपाठी राजकुमार राजपूत , गणेश (थाना चूनाभट्टी) , अभिषेक सिंह (सा बर सेल जोन 04 भोपाल) , आरक्षक कपिल कौशिक, आरक्षक दीपक शर्मा , आरक्षक श्यामबाबू की भूमिका रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *