भोपाल

बीडीसी टॉप फाइव…. यूएस की स्टूडेंट्स मिली भोपाल में संक्रमित

ओबीसी के लिए रिजर्वेशन फिर से

पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद अब OBC के लिए आरक्षण प्रक्रिया नए सिरे से होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य शासन को चिट्‌ठी भेज दी है। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कुल मिलाकर 50% से ज्यादा सीटें रिजर्व कर दी गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपने आदेश का उल्लंघन माना है।

ओबीसी विरोधी है कांग्रेस

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया है। मीडिया से बात करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने कहा सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के रूख से साफ हो गया है, कि वह कितना ओबीसी को आरक्षण के पक्ष में हैं। वहीं पंचायत मंत्री कमल पटेल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधि राय लेने की बात कही है।

विपक्ष चर्चा नहीं करता

विधानसभा सत्र में जनता के मुद‌्दों पर सार्थक चर्चा की अपेक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने की है। मीडिया से चर्चा करते हुए सारंग ने कहा सदन में हंगामा कर विपक्ष मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है। चाहे लोकसभा हो या विधानसभा दोनों में सकारात्मक चर्चा न करना उसकी आदत बन गई है।

राजधानी में कोरोना मामले बढ़े

BHOPAL में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूएस से लौटी 22 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। भोपाल में 1 महीने में 201 संक्रमित आए हैं। भोपाल में 62 एक्टिव केस हैं।

गाड़ियां प्रभावित रहेंगी

बीना-गुना रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते बीना-गुना रेल खंड का दोहरीकरण 21 से 24 दिसंबर तक कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।  इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने तथा कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *