शिव राज के मंत्री कहेंगे, सीएम ने चाय पर बुलाया है

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। 05 जनवरी 2021

  • आशा तिवारी


अब स्क्रीन पर नहीं आमने-सामने बैठ कर कैबिनेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, यानि वर्चुअल कैबिनेट नहीं हो गई। कोलार के पास फोरेस्टे गेस्ट हाउस में सीएम ने मेरे सीएम ने चाय पर बोला है का भी आमंत्रण दिया है। जब भी वह भोपाल में रहेगे सुबह का वक्त किसी ने किसी मंत्री के साथ विभागीय चर्चा करेंगे। चाय की चुस्कियों के साथ मध्यप्रदेश के विकास का रोडमैप साकार करने की मुख्यमंत्री ने ठीन ली है।

पहला मौका है जब शिवराज को लंबे समय तक कांग्रेस की विचारधारा में सियासत करने वालों के साथ गुड गवर्नेंस, आत्म निर्भर मप्र और माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाना है। सत्ता के बदलाव में बहुत कुछ बदला है, शिवराज को अपने रूठों को भी साथ  रखना है और आए हुए नेता सिंधिया समर्थक विधायकों और मंत्रियों से भी तालमेल बिठा है, भाजपा की विचारधारा में उन्हें रंगने की चुनौती भी शिवराज  के सामने है।

तालमेल का माहौल

एक दिन एक के साथ चाय पर चर्चा में सीएम मंत्रियों के विभाग के कामाें की समीक्षा के साथ अफसरों से पटरी बैठ रही है या नहीं। जानेंगे यानि तय है कि  मंत्री के हिसाब से काम न करने वाले अफसरों को समझाएंगे। सीएम पहले भी कह चुके हैं जनता की आवाज मंत्री होते हैं, अफसरों को उनके हिसाब से काम करना होगा।

अब तक समर्थन मिला

कोलार मंथन मेंं ख्यमंत्री ने कहा कि बीते 9,10 माह में प्रदेश के विकास, प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई और नशे से युवा वर्ग को बचाने के ठोस प्रयासों का अच्छा संदेश गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मार्च के आखिरी सप्ताह में सरकार बनी तब कोरोना की बड़ी चुनौती सामने थी।  वायरस के नियंत्रण के साथ ही सबसे पहले मध्य प्रदेश में आत्म निर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप बनाया गया।

आत्म निर्भर प्रदेश के लिए ठोस पहल

मुख्यमंत्री  कहा कि जैसे ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही उनके चिंतन की प्रक्रिया शुरू हो गई। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए ठोस पहल की गई। सभी मंत्रियों, अर्थशास्त्रियों, नीति आयोग के पदाधिकारियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने विचार मंथन कर मध्य प्रदेश रोड मैप की तैयारी की। प्रयास सार्थक हुए। मध्य प्रदेश सबसे पहले यह रोड मैप बनाने में सफल हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अर्थव्यवस्था, रोजगार सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मुद्दों पर रोड मैप में विस्तार से कार्य का निर्धारण किया गया है।

मध्यप्रदेश बने उदाहरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री गण चिंतन कर विभाग की योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करवाएं। क्षमता का पूरा उपयोग कर बेहतर परिणाम दे सकते हैं। प्रयास होना चाहिए कि आने वाले एक वर्ष में हम बहुत सी उपलब्धियां अर्जित कर लें और सभी राज्य मध्यप्रदेश को बधाई दें। 

कोरोना वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया और मंत्री गण से इस कार्य में नेतृत्व एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *