आज की बड़ी खबरें: केरल में SIR मियाद बढ़ी, यूपी में डिटेंशन सेंटर मॉडल, ट्रंप को FIFA पीस अवॉर्ड, सोनिया केस सुनवाई, UK PCS पर रोक

आज की बड़ी खबरें: केरल में SIR मियाद बढ़ी, यूपी में डिटेंशन सेंटर मॉडल, ट्रंप को FIFA पीस अवॉर्ड, सोनिया केस सुनवाई, UK PCS पर रोक

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों और राजनीतिक दलों की आपत्तियों के बाद चुनाव आयोग ने केरल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की मियाद एक सप्ताह बढ़ा दी है। अब ड्राफ्ट इलेक्ट्रोरल रोल 23 दिसंबर को जारी होगा, जबकि पहले 16 दिसंबर की तारीख तय थी। इसी तरह फाइनल इलेक्ट्रोरल रोल 21 फरवरी 2026 को प्रकाशित किया जाएगा, जो पहले 14 फरवरी 2026 को जारी होने वाला था।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए तैयार किए जा रहे डिटेंशन सेंटर का पहला मॉडल सामने आया है। 15,000 लोगों की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक सेंटर में बायोमेट्रिक सिस्टम, CCTV निगरानी, कड़ी सुरक्षा और केंद्रीय बलों की तैनाती जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।


2026 फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पहला ‘FIFA Peace Award’ प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड दुनिया में शांति को बढ़ावा देने और लोगों को जोड़ने में योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया है। ट्रंप को यह सम्मान वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में गोल्ड ट्रॉफी और मेडल के साथ दिया गया।


कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ मतदाता सूची में कथित अनियमितता के मामले में वकील विकास त्रिपाठी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में रिवीजन पिटीशन दाखिल की है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सितंबर में इस केस को खारिज किया था। अब इस याचिका पर 9 दिसंबर को सुनवाई होगी।


उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुछ आपत्तिजनक और तथ्यात्मक रूप से गलत प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिकाओं के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की PCS मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी। अभ्यर्थियों का कहना था कि गलत सवालों का सीधा असर मेरिट और परीक्षा परिणाम पर पड़ सकता है।

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यमुनानगर की शिप्रा शर्मा संग जयपुर में वैदिक रीति से विवाह किया लगभग तीन घंटे तक चली मुख्य रस्मों के बाद देर रात बारात निकली। ताज आमेर होटल को तिरुपति बालाजी मंदिर की शैली में सजाकर भव्य आशीर्वाद समारोह किया गया। कार्यक्रम में देशभर से साधु-संतों, कथावाचकों और सेलिब्रिटीज ने उपस्थिति दर्ज की।

इंडिगो की उड़ानों में संकट लगातार पांचवें दिन भी जारी है और आज 350 से ज़्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। चार दिनों में 2,000 से अधिक उड़ानें कैंसिल और 3 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हो चुके हैं। सरकार ने कहा कि नए FDTL नियम अन्य एयरलाइंस को प्रभावित नहीं कर रहे, इसलिए गलती इंडिगो की है। DGCA ने इंडिगो को अस्थायी राहत दी है, पर ऑपरेशंस सामान्य होने में 15 दिसंबर तक का समय लगेगा।

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की तैयारी में जुटे हैं। कोर्ट द्वारा रोक से इनकार के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कबीर के समर्थक सुबह से ईंट लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। आयोजकों ने लगभग तीन लाख लोगों के जुटने और विदेशी धार्मिक नेताओं के आने का दावा किया है।
अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *