जयपुर. BDC News ब्यूरो
जयपुर और टोंक में राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पंजाब पुलिस ने मिलकर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश 15 अगस्त के आसपास दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में धमाका करने की साजिश रच रहे थे।
लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं बदमाश
पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। इनका हैंडलर जीशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है। जीशान अख्तर वही शख्स है, जिसने मुंबई में बाबा सिद्धिकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
जीशान अख्तर पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया से जुड़ा हुआ है। ये सभी मिलकर युवाओं को पैसों का लालच देकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। जीशान इन बदमाशों से इंस्टाग्राम और दूसरे ऑनलाइन ऐप के जरिए जुड़ा था और उन्हें वहीं से निर्देश देता था।
जालंधर में ग्रेनेड धमाके के बाद राजस्थान में छिपे थे
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने 7 जुलाई 2025 को पंजाब के जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड से धमाका किया था। इस वारदात के बाद ये लोग राजस्थान आ गए थे और जयपुर व टोंक के आपराधिक इलाकों में छिप गए थे।
पंजाब पुलिस द्वारा अलर्ट मिलने के बाद, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में एजीटीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया। जयपुर और अजमेर रेंज में सर्च ऑपरेशन के बाद, पुलिस ने कुल 6 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक (निवासी- टोंक), संजय (निवासी- हनुमानगढ़) और सोनू उर्फ काली (निवासी- पंजाब) शामिल हैं। तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी को पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है।