सिवनी में दर्दनाक हादसा: डंपर ने कांवड़ियों के ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 की मौत और 9 घायल

सिवनी में दर्दनाक हादसा: डंपर ने कांवड़ियों के ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 2 की मौत और 9 घायल

सिवनी: BDC News. ब्यूरो
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे 44 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बंडोल थाना क्षेत्र के चोरगरठिया गाँव के पास, एक तेज रफ़्तार डंपर ने पीछे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस ट्रैक्टर पर कांवड़ियों का सामान रखा था, जो वाराणसी से पैदल लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर आगे चल रहे कांवड़ियों के ऊपर चढ़ गया।

2 कांवड़ियों की मौके पर मौत, 9 गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में महाराष्ट्र के अकोला जिले से आए दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद, घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कांवड़ियों के दल में शामिल अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपक मिश्रा, एसडीओपी पूजा पांडे और एसडीएम मेघा शर्मा सहित पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती देरी के बाद, प्रशासन की सक्रियता से अतिरिक्त डॉक्टरों को बुलाकर घायलों का इलाज शुरू किया गया। एएसपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *