हर पर्व जरूरतमंदों के बीच मनाती है मातृभूमि: राहुल

Holi with the children of Seva Bharti

सेवाभारती के बच्चों को दी होली सामग्री

भोपाल. BDC NEWS
सामाजिक संस्था मातृभूमि ने इंदिरा नगर में होली पर्व पर सेवा भारती के बच्चों को होली सामग्री रंग, गुलाल, पिचकारी वितरित की। संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत ने सभी को रंग पर्व की बधाई दी।


राजपूत ने कहा कि भारत की संस्कृति में तीज त्योहार का उत्सवी रंग है। हर पर्व की अपनी मान्यता है, समूचा देश उत्सव और उमंग के साथ पर्वों को मनाता है। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इन पर्वों की खुशियां तभी है जब भी कोई भी रंग गुलाल के ना रहे, इसलिए आज हमने हम बच्चों को होली सामग्री वितरित की है। मातृभूमि संस्था हर पर्व जरूरतमंदों के बीच मनाती है। पर्व पर कोई आर्थिक अभाव के कारण उत्सव से वंचित न रहे, यह हमारी हमेशा कोशिश होती है। हर पर्व पर संस्था के सदस्य सेवा कार्य करते हैं।


इस अवसर पर संचालिका रीना पोद्दार, वृंदावन गर्ग, युवराज मीणा,कुणाल गौहर,कृष्णा देवी आदि मौजूद थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *