Eye Camp : कमजोर आंख वाले ड्राइवर चला रहे ट्रक, भारी वाहन… बीपी, डायबिटीज भी
- 73 ड्राइवर को बीपी ओर 51 डायबिटीज के रोगी निकले
- सेवासदन ने लालघाटी चौराहे पर लगाया नेत्र जांच शिविर
भोपाल. BDC NEWS
Eye Camp : सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ने रविवार को लालघाटी चौराहे पर निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 254 ट्रक एवं भारी वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई। ड्रायवरों के बीपी और डायविटीज की भी जांच की गई।
शिविर में जांच कराने वाले 11 ड्रायवरों को मोतियाबिंद, 04 को टेरिज़ियम रोग, 152 ड्रायवरों को दृष्टि दोष की शिकायत, 73 ड्रायवरों का असामान्य बीपी और 54 को डायबिटिज़ की शिकायत पायी गयी। इनमें से 35 कमजोर दृष्टि वाले ड्रायवरों को निःशुल्क चश्में भी दिए गए। जबकि, नेत्र रोगों से पीड़ित 80 ड्रायवरों को ड्रॉप्स दिए गए ।आंखों की गंभीर बीमारियों से पीड़ित 30 ड्रायवरों को इलाज शुरू करने की सलाह दी गई।
‘परवाह’ योजना में शिविर
शिविर का शुभारंभ करते हुए डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा मास 2025 में “परवाह” योजना में सेवासदन नेत्र चिकित्सालय ने शिविर लगाया गया है । लोक सुरक्षा की दृष्टि से ड्रायवरों का सामयिक नेत्र परीक्षण आवश्यक है। ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी ने अस्पताल की सेवाओं और अंधत्व नियंत्रण की दिशा में किये जा रहे कार्यों का लेखा जोखा दिया ।शिविर आयोजन में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की प्रशासक अनुशा तिवारी, वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह, सागर गोड़से और निलेश वाघमरे का विशेष सहयोग रहा ।
यह उपस्थित रहे
ए.सी.पी. विजय कुमार दुबे, सूबेदार मुनेन्द्र मिश्रा टी.आई. ट्रैफिक रामफल गौर और अजय मार्का, ए.एस.आई बच्चालाल के अलावा शैलेन्द्र सिरोठिया, न्यूगो के सौरभ जैन, सेवा सदन के वरिष्ठ प्रबंधक कुशल धर्मानी, समाज सेवी डॉ. मुरली भगतानी, वार्ड पार्षद जगदीश यादव, गांधीनगर के झूलेलाल मार्केट अध्यक्ष खूबचंद भागचंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अशोक प्रेमानी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो